Citroen Basalt SUV: Tata Curvv की वाट लगाने, बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Citroen की नई कार जल्द होगी लॉन्च, जानिए इसकी कीमत
हम आपको यह बता दे की, आजकल हमारे भारतीय बाज़ार में ऑटोमोबाइल सेक्टर के फोर व्हीलर सेगमेंट में कई सारी नई-नई कार निर्माता कंपनियां अपनी शानदार कारों को लॉन्च कर रही है। हालांकि यह नई कार निर्माता कंपनियां अपनी कुछ कारों को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च कर रही है और कुछ अपने पुराने डीजल या पेट्रोल इंजन कारों को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर रही है। आज के समय में हमारे देश में कई सारे युवाओं के साथ-साथ हर कोई SUV कार को बहुत ज्यादा पसंद करने लगे है। जबकि अब हाली में भारत में कदम रखी यह नई कंपनी Citroen अपनी नई शानदार कार Citroen Basalt SUV को बहुत ही जल्द हमारे भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने वाली है। तो चलिए अब हम इस Citroen Basalt SUV कार के फीचर्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।
Citroen Basalt SUV में आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर्स होंगे
हम अगर इस SUV कार में मिलने वाली आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर्स के बारें में बात करे, तो इस कार का डिज़ाइन बहुत ही ज्यादा यूनिक होने वाला है और इस SUV कार का डिज़ाइन C3 Aircross जैसा दिखने को मिल जाएगा। जबकि आपको इस SUV कार में कूपे जैसी रूफलाइन, अलॉय व्हील्स और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स जैसे कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
Citroen Basalt SUV में दमदार इंजन होगा
हम अगर इस SUV कार में मिलने वाले दमदार इंजन के बारें में बात करे, तो आपको इस SUV कार में एक 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर वाला इंजन देखने को मिल जाएगा। जिसमें यह टर्बो वेरिएंट भी उपलब्ध होने की संभावना है। इस SUV कार के मैनुअल वेरिएंट में 110 पीएस तक की पॉवर और 190 न्यूटन मीटर तक का टॉर्क होने की संभावना है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट में 110 पीएस तक की पॉवर और 205 न्यूटन मीटर तक का टॉर्क होने की संभावना है।
इस SUV कार की क्या कीमत होगी :
यदि हम इस SUV कार की कीमत के बारें में बात करे, तो यह Citroen कंपनी ने अपने इस SUV कार की कीमत के बारें में अभी तक किसी भी तरह की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा पता चला है की, इस SUV कार की अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख रुपयों से लेकर 14 लाख रुपयों तक होने की संभावना है। लेकिन यह SUV कार भारतीय बाजार में कूपे एसयूवी सेगमेंट में इस महीने अगस्त 2024 को लॉन्च होने की संभावना है। जबकि इस SUV कार सीधा मुकाबला Tata Curvv के साथ होने वाला है।
यह भी पढ़े: New BMW Series 1: बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ BMW की नई कार बहुत जल्द होगी लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.