BYD U7 Flagship EV: Mercedes और BMW की हेकड़ी निकालने, ज़बरदस्त फीचर्स और आकर्षक लुक के साथ BYD की नई कार बहुत जल्द लॉन्च होगी, जानिए इसकी कीमत
हम आप सबको यह बता दे की, चीनी बाज़ार में ऑटोमोबाइल सेक्टर के फोर व्हीलर क्षेत्र में यह चीनी निर्माता BYD कंपनी अपनी लक्ज़री कारों के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर चीनी कार निर्माता कंपनी मानी जाती है। पेट्रोल और डिजल की बढ़ती हुई महंगाई के कारण आजकल सभी बाज़ारों में कई सारी मशहूर कार निर्माता कंपनियां अपनी शानदार इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर रही है। इसीके कारण बाज़ारों में इलेक्ट्रिक कारों की माँग बहुत ही ज्यादा तेज़ी के साथ बढ़ने लगी है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह BYD कंपनी अपने सभी ग्राहकों के लिए अपनी इस शानदार कार BYD U7 Flagship EV को बहुत ही जल्द चीनी बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। तो चलिए अब हम इस BYD U7 Flagship EV के फीचर्स और डिज़ाइन के बारें में डिटेल में जानेंगे।
BYD U7 Flagship EV में ज़बरदस्त फीचर्स होंगे
हम अगर इस इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले ज़बरदस्त फीचर्स के बारें में बात करे, तो आपको इस इलेक्ट्रिक कार में C साइज़ का हेडलैंप ग्राफिक्स, फ्लाइंक और टेल लाइट देखने को मिल जाएंगे। इस इलेक्ट्रिक कार में 21 इंच व्यास के व्हील्स भी देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा इस कार की लंबाई लगभग 5,200 mm और चौड़ाई लगभग 2,000 mm तक होने की संभावना हो सकती है। जबकि इस इलेक्ट्रिक कार में चार इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए इसमें 1000 hp से भी ज्यादा पॉवर मिलती है।
हम अगर इस इलेक्ट्रिक कार के U8 और U9 मॉडल में में मिलने वाली दमदार बैटरी के बारें में बात करे, तो आपको इस BYD कंपनी के U8 मॉडल के REx सिस्टम 2.0 लीटर के चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन मे चार इलेक्ट्रिक मोटर्स और 4.91 kWh की लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी देखने को मिल जाती है। जिससे की यह पॉवरफुल बैटरी 1195 bhp तक की पॉवर को जनरेट करने में सक्षम रहती है। जबकि इसके अलावा इस BYD कंपनी के U9 मॉडल में EV ड्राइवट्रेन 100 kWh की लिथियम आयरन फॉस्फेट वाली बैटरी देखने को मिल जाती है। जो चार इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। जिससे की यह बैटरी 1114 hp तक की पॉवर को जनरेट करने में सक्षम रहती है।
इस इलेक्ट्रिक कार की क्या कीमत होगी :
यदि हम अगर इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत के बारें में बात करे, तो यह BYD कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 1 मिलियन येन याने की तक़रीबन 1.2 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा होने की संभावना हो सकती है। हालांकि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार के वैरिएंट और कलर के बारें में अभी तक किसी भी तरह की कोई भी जानकारी नहीं दी है। यहांतक की यह इलेक्ट्रिक कार हमारे भारतीय बाज़ार मे लॉन्च होगी या नहीं, इसके बारें में अभी तक किसी भी तरह के कोई संकेत नहीं मिले है।
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.