BMW R 1300 GS: Triumph Daytona को धूल चटाने, बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ BMW की एडवेंचर बाइक हुई लॉन्च, जानिए इसकी कीमत

Automobile

हम आपको यह बता दे की, हमारे भारतीय बाज़ार में ऑटोमोबाइल सेक्टर के टू व्हीलर क्षेत्र में यह BMW कंपनी अपनी एडवेंचर बाइक्स के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर टू व्हीलर निर्माता कंपनी मानी जाती है। आजकल हमारे भारतीय बाज़ारों में कई सारी मशहूर टू व्हीलर निर्माता कंपनियां अपनी शानदार बाइक्स को लॉन्च कर रही है। यहांतक की आज के दौर में हमारे कई सारे नौजवान लोग एडवेंचर बाइक्स को बहुत ज्यादा पसंद भी कर रहे है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह BMW कंपनी ने अपने सभी ग्राहकों के लिए अपनी शानदार एडवेंचर बाइक BMW R 1300 GS को हमारे भारतीय बाज़ार में हाल ही में लॉन्च कर दिया है। तो चलिए हम इस BMW R 1300 GS एडवेंचर बाइक के फीचर्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।

BMW R 1300 GS के बेहतरीन फीचर्स

हम अगर इस एडवेंचर बाइक में मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स के बारें में बात करे, तो आपको इस एडवेंचर बाइक में TFT स्क्रीन, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), ट्रैक्शन कंट्रोल, चार राइडिंग मोड्स (इको, रेन, रोड, एंड्यूरो), हिल स्टार्ट कंट्रोल, ब्रेक कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, टायर प्रेशर कंट्रोल, कीलेस राइड, हीटेड ग्रिप्स और चार्जिंग स्लॉट जैसे कई सारे लेटेस्ट एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे।

BMW R 1300 GS का दमदार इंजन

हम अगर इस एडवेंचर बाइक में मिलने वाले दमदार इंजन के बारें में बात करे, तो आपको इस एडवेंचर बाइक में 1,300 cc का बड़ा ट्विन इंजन देखने को मिलेगा। जिससे की यह इंजन 145 hp तक की पॉवर और 149 Nm तक का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहेगा। जबकि इस इंजन को शाफ्ट ड्राइव के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ दिया गया है, जो की इस बाइक को शानदार प्रदर्शन प्रदान कर देता है।

इस एडवेंचर बाइक की क्या कीमत होगी :

यदि हम अगर इस एडवेंचर बाइक के कीमत के बारें में बात करे, तो BMW की इस एडवेंचर बाइक के कीमत तक़रीबन 20.95 लाख रुपयों तक है, जो की इस बाइक को एक प्रीमियम सेगमेंट की बाइक बना देती है। यहांतक की इस BMW कंपनी ने अपनी इस नई एडवेंचर बाइक की बुकिंग भी शुरू कर चुकी है और इस बाइक की डिलीवरी इस महीने के अंत तक जल्दी शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़े: मार्केट में भौकाल मचा देंगी Benelli की नई बाइक, 31.8 km माइलेज के साथ 249 सीसी का मजबूत इंजन, देखे कीमत

Leave a Reply