BMW M3 Sedan: Mercedez और Porsche को टक्कर देने, शानदार सुरक्षा फीचर्स और दमदार इंजन के साथ BMW की नई कार भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स

Automobile

हम सब तो यह जानते ही होंगे की, हमारे भारतीय बाजार में ऑटोमोबाइल सेक्टर के फोर व्हीलर सेगमेंट में यह BMW कंपनी अपनी लक्ज़री कारों के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर कार निर्माता कंपनी मानी जाती है। आजकल हमारे भारतीय बाज़ार में कई सारी मशहूर कार निर्माता कंपनियां अपनी लक्ज़री कारों के लॉन्च कर रही है। जबकि इसके चलते हुए अब यह BMW कंपनी अपने सभी ग्राहकों के लिए अपनी लक्ज़री कार BMW M3 Sedan को हमारे भारतीय बाज़ार में बहुत ही जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि यह BMW कंपनी ने अपनी इस लक्ज़री कार को ग्लोबल मार्केट में कुछ समय पहले ही लॉन्च कर दिया है। यहांतक की इस BMW कंपनी की यह बीएमडब्ल्यू M3 सेडन और M3 Touring वेरिएंट्स को ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है। तो चलिए अब हम इस BMW M3 Sedan कार के फीचर्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।

BMW M3 Sedan में आकर्षक डिज़ाइन और शानदार फीचर्स होंगे

हम अगर इस कार में मिलने वाले आकर्षक डिज़ाइन और शानदार फीचर्स के बारें में बात करे, तो आपको इस लक्ज़री कार के इंटीरियर में कई बदलाव देखने को मिल जाएंगे। इस लक्ज़री कार में मल्टीफंक्शन बटन के साथ नया थ्री-स्पोक एम लेदर स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा इस कार में 12 बजे की पोजीशन में रेड सेंटर मार्कर और साथ में फ्लैट-बॉटम का डिज़ाइन भी देखने को मिल जाएगा। यहांतक की आपको इस कार में दो एम बटन देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें ड्राइवर अपनी पसंद के मुताबिक कस्टम-कॉन्फिगर कर सकता है। इस कार में स्टीयरिंग व्हील पर हीटिंग फंक्शन भी वेरिएंट के हिसाब से विकल्प के तौर पर देखने को मिल जाएगा। जबकि यह लक्ज़री कार BMW ऑपरेटिंग सिस्टम 8.5 पर चलती है।

BMW M3 Sedan में सुरक्षा फीचर्स होंगे

हम अगर इस कार में मिलने वाले सुरक्षा फीचर्स के बारें में बात करे, तो आपको इस कार में एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप, टर्न सिग्नल इंडिकेटर और रियर एलईडी टेल लैंप जैसे कई सारे शानदार सुरक्षा फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। जबकि आपको इस कार में अडैप्टिव एलईडी हेडलैम्प्स देखने को मिल जाएंगे। जो ऑटो हाई बीम, कॉर्नरिंग लाइट, अर्बन लाइट और ब्लू एक्सेंट के साथ आते हैं।

BMW M3 Sedan में दमदार इंजन होगा

हम अगर इस कार में मिलने वाले दमदार इंजन के बारें में बात करे, तो आपको इस कार में 6 सिलेंडर वाला इन-लाइन इंजन देखने को मिल जाएगा। जिससे की यह 528 बीएचपी तक का अधिकतम आउटपुट जनरेट करने में सक्षम रहेगा। जबकि इसके अलावा इस कार में 8-स्पीड गियरबॉक्स यूनिट दी गई है।

इस लक्ज़री कार की क्या कीमत होगी और यह कब लॉन्च होगी :

यदि हम अगर इस कार की कीमत के बारें में बात करे, तो यह लक्ज़री कार भारत में बहुत ही जल्द लॉन्च होगी । हालांकि यह BMW कंपनी ने इस कार की कीमत के बारें में अभी तक किसी भी तरह की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। जबकि यह लक्ज़री कार अमेरिका, चीन, ग्रेट ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में बहुत ज्यादा पसंदीदा कार है और इसके चलते हुए इस कार की भारत में भी बहुत इसकी अच्छी बिक्री होने की आशा है।

यह भी पढ़े: BMW R 1300 GS: Triumph Daytona को धूल चटाने, बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ BMW की एडवेंचर बाइक हुई लॉन्च, जानिए इसकी कीमत

Leave a Reply