BMW i3 Electric Sedan: लक्ज़री फीचर्स, आकर्षक डिज़ाइन और ज़बरदस्त ड्राइविंग रेंज के साथ BMW की नई इलेक्ट्रिक कार बहुत जल्द होगी लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स
हम सबको तो यह पता ही होगा की, हमारे भारतीय बाज़ार में ऑटोमोबाइल सेक्टर के फोर व्हीलर सेगमेंट में यह BMW कंपनी अपनी लक्ज़री कारों के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर जर्मन लक्ज़री कार निर्माता कंपनी मानी जाती है। आजकल हमारे भारतीय बाज़ार में कई सारी मशहूर कार निर्माता कंपनियां अपनी लक्ज़री कारों को लॉन्च कर रही है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह BMW कंपनी अपने सभी भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी BMW i3 Electric Sedan सुपर कार को बहुत ही जल्द हमारे भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यहांतक की यह इलेक्ट्रिक कार BMW की लोकप्रिय 3 सीरीज़ का एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट होने वाली है और इसे साल 2026 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। तो चलिए अब हम इस BMW i3 Electric Sedan कार के फीचर्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।
यह इलेक्ट्रिक सेडान सुपर कार किस प्लेटफार्म पर निर्मित होगी :
हम अगर इस इलेक्ट्रिक सेडान कार के निर्मित होने वाले प्लेटफार्म के बारें में बात करे, तो यह BMW i3 एक नए Neue Klasse प्लैटफार्म का इस्तेमाल करने वाली है। जबकि यह प्लैटफार्म पहले वाले इलेक्ट्रिक हैचबैक से पूरी तरह से अलग होने वाला है और यह BMW को अपनी ड्यूल-प्लेटफार्म रणनीति को बनाए रखने में पूरी तरह से मदद करने वाला है। BMW की यह i3, गैसोलीन-संचालित 3 सीरीज़ के साथ-साथ उपस्थित रहने वाली है, जैसे की iX1, X1 मॉडल का पूरक है। BMW की यह i3 इलेक्ट्रिक मॉडल की लाइनअप में शामिल होने वाली है, जिसमें iX3, iX4 और iX5 जैसी SUV शामिल हैं।
BMW i3 Electric Sedan सुपर कार का आकर्षक डिज़ाइन होगा
जहांतक हम अगर इस इलेक्ट्रिक सेडान कार में मिलने वाले आकर्षक डिज़ाइन के बारें में बात करे, तो इस BMW i3 इलेक्ट्रिक सेडान कार का डिज़ाइन विजन न्यू क्लासे कॉन्सेप्ट से प्रभावित होने वाला है। जबकि इसका फ़ोकस साफ लाइनों और बोल्ड सतहों पर होने वाला है। जिसमें किडनी ग्रिल और हॉफमिस्टर किंक जैसे लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू डिज़ाइन एलीमेंट शामिल होंगे। यह यूनिक एलीमेंट को बनाए रखते हुए इसे Neue Klasse एस्थेटिक के साथ अलाइन किया जाएगा।
BMW i3 Electric Sedan सुपर कार में लक्ज़री फीचर्स होंगे
यदि हम अगर इस इलेक्ट्रिक सेडान कार में मिलने वाले लक्ज़री फीचर्स के बारें में बात करे, तो आपको इस BMW i3 इलेक्ट्रिक सेडान कार के इंटीरियर में एक तकनीकी शोकेस होने की आशा है। जबकि आपको इस इलेक्ट्रिक सेडान कार में नया BMW पैनोरमिक विजन इंटरफेस और iDrive ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा। जिससे की यह सिस्टम कस्टमाइजेबल ऑगमेंटेड रियलिटी अनुभव प्रदान कर सकता है। यहांतक की आपको इस इलेक्ट्रिक सेडान कार के केबिन में मल्टी-फंक्शन मसाजिंग सीटें और फ्यूचरिस्टिक रैपअराउंड डैशबोर्ड जैसे कई सारे नवीनतम लक्ज़री फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
BMW i3 Electric Sedan सुपर कार में ज़बरदस्त ड्राइविंग रेंज होगी
यदि हम अगर इस इलेक्ट्रिक सेडान कार में मिलने वाले ज़बरदस्त ड्राइविंग रेंज के बारें में बात करे, तो इस BMW i3 इलेक्ट्रिक सेडान कार को सिंगल और डुअल-मोटर सेटअप के दोनों ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जाएगा। जबकि इसका एंट्री लेवल मॉडल तक़रीबन 300 बीएचपी तक की पॉवर के साथ साथ 800 वोल्ट तक के सिस्टम का इस्तेमाल कर सकता है। यहांतक की यह कार लगभग 700 km से लेकर 800 km तक की ज़बरदस्त ड्राइविंग रेंज प्रदान कर सकती है।
इस इलेक्ट्रिक सेडान सुपर कार की क्या कीमत होगी :
यदि हम अगर इस इलेक्ट्रिक सेडान कार की कीमत के बारें में बात करे, तो यह BMW कंपनी ने अपने इस BMW i3 इलेक्ट्रिक सेडान कार की कीमत के बारें में अभी तक किसी भी तरह की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा पता चला है की, इस BMW i3 इलेक्ट्रिक सेडान कार की कीमत लगभग 40 लाख रुपयों तक होने की संभावना हो सकती है।
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.