मार्केट में भौकाल मचा देंगी Benelli की नई बाइक, 31.8 km माइलेज के साथ 249 सीसी का मजबूत इंजन, देखे कीमत
भारतीय मार्केट में तगड़े मजबूत बाइक सबको पसंद आती है। कोई घूमने के लिए तो कोई काम पर जाने के लिए बाइक खरीदता है। Benelli कंपनी की एक तगड़ी बाइक है मे जिसका नाम Benelli TRK 251 है। इस बाइक को एडवेंचर बाइक से पहचाना जाता है। इस बाइक को भारतीय मार्केट में एक वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। और यह बाइक 249 सीसी के इंजिन के साथ मिल रही है। इस बाइक में bs6 इंजिन दिया है इसलिए की यह बाइक एडवेंचर और राइडिंग बाइक है अगर आप इस बाइक के दीवाने है तो इसकी पूरी जानकारी जरूर पढ़े
Benelli TRK 251 के फीचर्स
बाइक में काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर (digital speedometer), डिजिटल ट्रिप मीटर(digital trip meter) , डिजिटल ओडोमीटर (digital trip meter), समय देखने के लिए क्लॉक,एक डिजिटल टेकोमीटर(digital tachometer), एक एलसीडी डिस्पले (LCD display), और इसके और सारे फीचर मेंहैलोजन हेडलाइट(Halogen headlight), एलइडी तैल लाइट((LED oil light), टर्न सिंगल लैंप(turn single lamp), डीआरएल(DRL), लो ऑइल इंडिकेटर(low oil indicator) जैसे बहुत से शानदार फीचर इसमें दिए गए हैं।
Benelli TRK 251 का इंजिन
TRK 251 बाइक को शक्ती देने के लिए 249 सीसी का सिंगल सिलेंडर का इंजिन मिलेगा। यह इंजिन बाइक को 21.1 Nm के साथ 8000 rpm की मैक्स टॉर्क पावर जनरेट करता है। इसकी मैक्स पावर 25.8 PS के साथ 9250 rpm की मैक्स पावर इंजिन जनरेट करता है. इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए हैं. साथ ही इस बाइक में 18 लीटर क्षमता वाली बड़ी फ्यूल टैंक मिलेगी। यह बाइक ज्यादा ज्यादा स्पीड 148 प्रति घंटा की दे सकती है। साथ ही बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक के लिए इसमें आगे की और टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ टेलीस्कोपिक कोइल स्प्रिंग आयल डैम्प सस्पेंशन दिया हैं
Benelli TRK 251 की कीमत
भारतीय बाजार में Benelli TRK 251 बाइक एक वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसके पहले वेरिएंट की कीमत 3 लाख 48 हजार 150 रूपये रखी हैं, इस बाइक का वजन 164 किलो है। अगर इस बाइक को खरीदना सोच रहे है और आपका बजट नहीं है तो EMI पर खरीद सकते है। इसमें आप 33 हजार का डाउन पेमेंट करके आगे तीन सालों के लिए 6% ब्याज दर के साथ 8,904 हजार रुपए प्रति महीने का हफ्ता दे सकते है। इस बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में KTM 250 Adventure, Himalayan 450, BMW G 310 GS जैसे बाइक से होगा।
यह भी पढ़े: स्वीडन की Svartpilen 250 बाइक भारत में जल्दी होगी लॉन्च, दमदार फीचर्स और स्पोर्टी लुक, देखे कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.