Honda की बोलती बंद कर देंगा Bajaj Platina 110 ABS का रापचिक लुक, 70kmpl माइलेज के साथ अपडेटेड फीचर्स और दमदार इंजन, देखे कीमत
हमें यह पता तो होगा, की आज के समय में हमारे भारतीय दोपहिया (टू व्हीलर) के बाजार में काफी कम कीमत के साथ ज्यादा माईलेज ऑफर करने की वजह से कम्युटर बाइक्स की बहुत ज्यादा माँग हो गयी है। जबकि इस सेगमेंट में उपस्थित Bajaj Platina 110 ABS अपने स्पोर्टी डिज़ाइन के लिए काफी ज्यादा पसंदिता है। हमारे देश की मशहूर बजाज कंपनी की तरफ से लॉन्च हुई नई बजाज प्लैटिना बाइक आप सभी के लिए एक बढ़िया ऑप्शन रहेगी, इसमें आपको बहुत ज्यादा माइलेज के साथ साथ बहुत ज्यादा बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। चलिए अब हम इसके फीचर्स के बारे में डिटेल में जानेंगे…
Bajaj Platina 110 ABS बाइक के बेहतरीन फीचर्स
हम अगर इस Bajaj Platina बाइक के फीचर्स के बारें में जानकारी दे, तो आपको इस Bajaj Platina बाइक में लॉन्ग क्विल्टेड सीट, चौड़ा पिलियन फुटरेस्ट, ट्यूबलैस टायर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी डीआरएल्स, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, सिंगल चैनल एबीएस जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
Bajaj Platina 110 ABS बाइक का शक्तिशाली इंजन
हम इस नई बाइक के शक्तिशाली इंजन के बारें में बात करे, तो आपको इसमें काफी दमदार इंजन मिल जाएगा। जिससे की, यह कच्चे और ठोस रास्तों पर भी चलने में पूरी तरह से सक्षम रहेगा। वहीं पर, इस जोशीले बाइक में इंजन के तौर पर 115.45 cc एयर कूल्ड डीटीएस-आई इंजन मिलेगा। जिसका यह पावर आउटपुट 8.6 ps और 9.81 nm का टॉर्क जनरेट करने में भी पूरी तरह से सक्षम रहेगा।
Bajaj Platina 110 ABS बाइक का बढ़िया माइलेज
जहांतक हम इस बाइक की माइलेज के बारें में बात करे, तो यह Bajaj Platina 110 ABS अपने बढ़िया माइलेज के लिए मशहूर सिर्फ एकमात्र ऐसी बाइक है, जिसके चलते पुरे भारत में इसकी चर्चे हो गयी है। हमारे भारीतय जनता का यह भी मानना है की, बजाज प्लेटिना सबसे बहुत ज्यादा माइलेज देने वाली एकमात्र बाइक है जो की अपने मजबूत इंजन की मदद के जरिए तकरीबन 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का बढ़िया माइलेज देने में पूरी तरह से सक्षम होगी।
Bajaj Platina 110 ABS बाइक की किफ़ायती कीमत
हालांकि, हम अगर इस बाइक की किफ़ायती कीमत के बारें में बात करे, तो इस बढ़िया माइलेज देने वाली बाइक की कीमत लगभग 79,821 रुपयों (एक्स-शोरूम) तक की है और वहीं पर हम अगर इसके मुकाबले के बारें में बात करे, तो इस शानदार बाइक का हीरो स्प्लेंडर के साथ सीधा मुकाबला देखने को मिल जाएगा।
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.