Honda का मार्केट डाउन करने लॉन्च हो गई Bajaj Chetak Ev स्कूटर, सिंगल चार्ज पर 123km की रेंज, देखे कीमत

Automobile

Bajaj Chetak Ev Scooter : भारतीय ऑटोमोबाइल क्षेत्र में इलेक्ट्रिक स्कूटर का ज्यादा डिमांड चल रहा है। मार्केट में आज हर कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहता है, इसलिए कंपनियां शानदार डिजाइन में दमदार रेंज के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर रही है। इसमें भारत की सबसे पुरानी स्कूटर कंपनी Bajaj का नाम आता है, बजाज के स्कूटर भारत में काफी पसंदीदा होती है, लेकिन अब भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में Bajaj कंपनी ने अपना अलग ही स्थान निर्माण किया है, बजाज ने इस वक्त Bajaj Chetak Ev को मार्केट में पेश किया है, जो स्कूटर ने अपनी शानदार डिजाइन, दमदार रेंज और पर्यावरण-अनुकूल के साथ लोगों के दिलों में स्थान बना दिया है। अगर आप भी कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बना रहे है तो जानिए Bajaj Chetak Ev के डिजाइन, मोटर, रेंज, और कीमत के बारे में।

Bajaj Chetak Ev का डिजाइन

Bajaj Chetak Ev 2024 का डिजाइन बहुत ही आकर्षक है जिससे हर कोई आकर्षित होगा। इसका रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक लुक, उसके क्लासिक कर्व्स और मॉडर्न टच बहुत शानदार आकर्षण देता है. साथ ही इसकी कलर ऑप्शन भी बहुत ही सुंदर है। इसलिए लोगों को ज्यादा पसंद में उतर रही है।

पॉवरफुल मोटर और दमदार रेंज

Bajaj Chetak Ev स्कूटर में कंपनी ने काफी पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगाई है, इसमें 4000 watts की मोटर है, इसके कारण स्कूटर तेजी से गति प्रदान करने में सक्षम रहेगी। साथ ही इस मोटर के कारण स्कूटर बहुत ही शानदार रेंज प्रदान करने में सक्षम हो रही है, इसे एक बार चार्ज करने पर 123km तक रेंज देती है। यह स्कूटर 63 kmph का टॉप स्पीड देती है। यह स्कूटर रोजाना सफर के लिए बेहतर साबित हो सकती है।

पर्यावरण अनुकूल और सुरक्षितता

Bajaj Chetak Ev स्कूटर एक पर्यावरण-अनुकूल स्कूटर है जो प्रदूषण मुक्त यात्रा का अनुभव देती है। इस स्कूटर में इलेक्ट्रिक मोटर है इसलिए इसमें कोई ईंधन की आवश्यकता नहीं है, इसलिए इस स्कूटर से प्रदुषण नहीं होगा। साथ ही इसकी देखभाल करने के लिए खर्चा भी कम पड़ता है। इसलिए यह एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

Bajaj Chetak Ev में कई सुरक्षा फीचर्स शामिल किये है, जिसके कारण आपकी यात्रा सुरक्षित बनती है। इस स्कूटर में डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर्स और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे सुरक्षा फीचर्स दिए हैं। स्कूटर का सस्पेंशन भी आरामदायक है, जो दूर की यात्राओं पर भी आपको थकान महसूस नहीं होने देगा।

Bajaj Chetak Ev की कीमत

Bajaj कंपनी ने Bajaj Chetak Ev कंपनी को 8 वेरियंट और 11 कलर में लॉन्च किया है, जिसमें Brooklyn Black, Cyber White, Matte Coarse Grey, Indigo Metallic, Ebony Black, Cyber White, Azure Blue, Racing Red, Lime Yellow, Brooklyn Black, Hazel Nut कलर शामिल है, इसकी शुरुवाती कीमत 95 हजार 998 रूपये से टॉप वेरियंट की कीमत 1 लाख 51 हजार रूपये कीमत रखी है। अगर आप भी कोई शानदार माइलेज वाली स्टाइलिश, पर्यावरण-अनुकूल ढांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है तो आपके लिए Bajaj Chetak Ev सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: भारत में Infinix कंपनी अपना पहला टैबलेट करेगी लॉन्च, 7000mAh बैटरी, 256GB स्टोरेज शामिल, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply