Honda की हेकड़ी निकाल देगी Ather की E-Scooter, ब्रांडेड फीचर्स के साथ 157KM की चार्जिंग रेंज, देखे कीमत

Automobile

दोस्तों हम आपको यह बता दे की, हमारे भारतीय ऑटोमोबाइल के इलेक्टिक स्कूटर के क्षेत्र में यह Ather कंपनी का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत लंबे वक़्त से मार्केट में रुझान कर रहा है। यह Ather कंपनी लगभग अपनी 450 रेंज में एक परिवारिक इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta E-Scooter को बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च करने वाली है। जबकि इसके पहले भी यह Ather कंपनी के दो मॉडल बाजार में आए हुए है। इस कंपनी के दो मॉडल Ather 450X और Ather 450Apex इन शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की सूची में शामिल हो गए है।

हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा पता चला है की, यह Ather कंपनी अपने इस Ather Rizta E-Scooter का नया मॉडल 6 अप्रैल को लॉन्च कर सकती है। जबकि इस Ather कंपनी के सीईओ तरूण मेहता अपने सोशल मीडिया पर कंपनी के यह नए मॉडल के बारें में बहुत लंबे वक़्त से जानकारी शेयर कर रहे हैं।

Ather Rizta E-Scooter में शानदार फीचर्स होंगे

हम अगर इस Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले शानदार फीचर्स के बारें में बात करे, तो यह Ather का रिज्टा मॉडल एक परिवारिक स्कूटर होगा। जबकि कंपनी अपने इस नए मॉडल के बारें में यह बताना चाहती है कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया मॉडल बहुत आरामदायक और इसके सेफ्टी के मामलों में भी यह बहुत बढ़िया होने वाला है। अन्य रेंज की तरह, इस नए मॉडल का रेंज एक सेंट्रल वर्शन होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक बड़ा, सपाट डेक देखने को मिलने वाला है। इसके साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों ओर 12-इंच के व्हील्स होंगे।

Ather Rizta E-Scooter

Ather Rizta के दो पसंदीदा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बेहतरीन बैटरी रेंज

हम अगर इस Ather Rizta के दोनों पसंदीदा मॉडल के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में मिलने वाले बेहतरीन बैटरी रेंज के बारें में बात करे, तो यह Ather कंपनी के दोनों मॉडल 450X और 450Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बहुत ही शानदार बैटरी रेंज प्रदान करते हैं। जबकि एथर के यह दोनों मॉडल लगभग 150 से लेकर 157 किलोमीटर के बीच की बैटरी रेंज प्रदान करते हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की रफ़्तार लगभग 90 से लेकर 100 किलोमीटर तक प्रति घंटा के बीच है।

Ather Rizta के दो पसंदीदा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की क्या कीमत होगी :

हम अगर इस Ather Rizta के दोनों पसंदीदा मॉडल के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत के बारें में बात करे, तो इस Ather 450X की एक्स-शोरूम कीमत तकरीबन 1.26 लाख रुपयों से लेकर लगभग 1.29 लाख रुपयों के बीच में है। जबकि यह Ather 450Apex की एक्स-शोरूम कीमत तकरीबन 1.89 लाख रुपये है। हालांकि कंपनी ने इस Ather Rizta E-Scooter की एक्स-शोरूम कीमत के बारें में अब तक किसी भी तरह की कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है।

यह भी पढ़े: iVOOMi के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर जबरदस्त छूट! ऑफर सिर्फ 31 मार्च तक रहेगी चालू, देखे कीमत

Leave a Reply