चिंता दूर भगाने के साथ खुश रहने के लिए आजमाएं ये उपाय

ज्‍योतिष

आज के दौर में इतनी चिंताएं हैं कि कभी कोई भी व्यक्ति बिना किसी चिंता या तनाव के रह ही नहीं सकता.कई बार ये चिंताएं खुद पर भारी पड़ जाती हैं और व्यक्ति डिप्रेशन में आ जाता है. हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय कि चिंता आपसे हमेशा के लिए दूर हो जाएगी.

१) जिस समय दिमाग में टेंशन हो एक लोटे में या जग में पानी लेकर उसके अंदर चार लालमिर्च के बीज डालकर अपने ऊपर सात बार उतारा (उसारा) करने के बाद घर के बाहर सड़क पर डाल दें. तुरंत आराम मिल जायेगा.

२) रोज हनुमान जी का पूजन करें व हनुमान चालीसा का पाठ करें. प्रत्येक शनिवार को शनि को तेल चढ़ाएं और अपनी पहनी हुई एक जोड़ी चप्पल किसी गरीब को एक बार दान करें.

चिंता दूर भगाने के साथ खुश रहने के लिए आजमाएं ये उपाय
चिंता दूर भगाने के साथ खुश रहने के लिए आजमाएं ये उपाय

३) हर मंगलवार को हनुमान जी के चरणों में बदाना (मीठी बूंदी) चढ़ा कर उसी प्रसाद को मंदिर के बाहर गरीबों में बांट दें.

४) सिन्दूर लगे हनुमान जी की मूर्ति का सिन्दूर लेकर सीता जी के चरणों में लगाएं. फिर माता सीता से एक सांस में अपनी कामना निवेदित कर भक्ति पूर्वक प्रणाम कर वापस आ जाएं.

५) शयनकक्ष में कमरे के प्रवेश द्वार के सामने वाली दीवार के बाएं कोने पर धातु की कोई चीज लटकाकर रखें.वास्तुशास्त्र के अनुसार यह स्थान धन आने का स्थान होता है. यहां धातु का मतलब ताम्बा, सोने या चांदी से है. इससे आपको शांति मिलने लगेगी.

Leave a Reply