चैत्र नवरात्र में कुछ अचूक उपाय बदल देंगे आपकी जिंदगी
जब हम किसी समस्या से परेशान होते हैं तो कुछ उपाय करते हैं. यदि यह उपाय पूरी आस्था से चैत्र नवरात्र में आज आजमाएं तो परेशानियां काफी हद तक काम हो सकती हैं. लेकिन ये तभी होगा जब आप इन्हें नियमानुसार करेंगे. जैसा की हमारे शास्त्रों में वर्णित हैं. इन उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी हमें तंत्र शास्त्र में मिलती है. तंत्र शास्त्र वैदिक काल का ग्रंथ हैं.
मन चाहे विवाह के लिए
यदि कोई लड़का मनपसंद लड़की से, और यदि कोई लड़की मनपसंद लड़के से शादी करना चाहती है. तब उसे नवरात्र में सोमवार के दिन शिव मंदिर में पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. इसके बाद मंदिर में झाड़ू लगाए. अब शिवलिंग की चंदन धुप – पुष्प से पूजा करें. उसी दिन रात १० के बाद अग्नि प्रज्वलित कर ॐ नम : शिवाय बनाकर गहि से १०८ आहुति दें. अब ४० दिनों तक इसी मंत्र का जप भगवान के सम्मुख करें. मनोकामना पूरी होगी.
नहीं मिल रही नौकरी : यदि नौकरी में सफलता पाना चाहते हैं तो नवरात्र हैं तो नवरात्र के दिन किसी भी दिन जल्दी उठाकर स्नान करें . अब सफ़ेद रंग का सूती आसन बिछाकर उस पर पूर्व दिशा की और मुँह करके बैठ जाएँ. अब उस पर पीला कपडा बिछाकर १०८ मनकों वाली सफ़ेद स्फटिक की माला रख दें. इस पर केसर और इत्र छिड़क दे. इसके बाद
उ ह्रीं बाग़वाधीनीम भगवती मम
कार्यसिद्धि कुरु कुरु फट स्वाहा
मंत्र का २१ बार जप करें इस प्रकार ११ दिन तक करने से यह माला सिद्ध हो जाएगी, जब भी आप इंटरव्यू में जाएं किसी से मिलने जाएं तो स्फटिक की माला पहन कर जाएं आपके कार्य जरूर पुरे होंगे.
धन लाभ के लिए : यदि आपके पास धन की कमी रहती है तो नवरात्र में किसी भी शांत कमरे में बैठ जाएं. ध्यान रखें उत्तर दिशा की ओर मुख करके पीले आसन पर ही बैठें. अब अपने सामने तेल के नौ दीपक जला लें. ये दीपक साधना काल तक जलते रहना चाहिए, इन नौ दीपक के सामने लाल चावल की ढेरी बनाकर उस पर एक श्री यंत्र रख लें. इस श्रीयंत्र पर कुमकुम, धुप, फूल, दीप से पूजन करें. इस पूरी क्रिया को करने के बाद प्लेट पर स्वस्तिक बनाकर पूजन करें. अब इस श्रीयंत्र को घर के पूजा स्थल पर स्थापित कर दें. शेष सामग्री को नदी में प्रवाहित कर दें. इस प्रयोग को करने से अचानक धन की प्राप्ति होगी.
Sanjay Jangam is a Chief Content Producer with HeloPlus. He covers Technology, Business, entertainment & Personal finance stories.