फेंगशुई के अनुसार कुछ चीजें घर में रखने से गरीबी दूर होगी
Feng Shui Tips for Money in Hindi
फेंगशुई के अनुसार कुछ चीजें घर में रखने से गरीबी दूर होगी
हर एक व्यक्ति की महत्वाकांक्षा होती है की वह अपने जीवन में खूब तरक्की करें और सभी तरह के ऐशो-आराम से जिंदगी बिताएं। इसके लिए वह दिन रात मेहनत करता है. लेकिन कई बार मेहनत करने के बाद भी उसे सफलता नहीं मिल पाती। व्यक्ति को किसी काम में सफलता प्राप्त करने के लिए जीतनी मेहनत और लगन की जरुरत होती है उतना ही भाग्य का साथ होना भी जरुरी होता है. आज हम आपको चीनी वास्तु शास्र फेंगशुई में ऐसी ३ चीजो के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे घर पर रखने से व्यक्ति के हर काम में सफलता मिलनी शुरू हो जाती है. इन तीन चीजों को घर पर रखने से दुर्भाग्य तुरंत पीछा छोड़ देता है और व्यक्ति धनवान बनता चला जाता है.
धातु का कछुआ-
फेंगुशई में धातु के कछुए को बहुत ही शुभ माना जाता है. जिसके घर के मुख्य कमरे में यह धातु से बना कछुआ रखा होता है उसके घर पर सुख, शांति और बरकत बढ़ने लगती है.
पिरामिड-
घर पर धातु से बना पिरामिड रखने से हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है जिससे हर एक काम में सफलता मिलनी शुरू हो जाती है. नौकरी और बिजनेस में तरक्की मिलती है.
सफ़ेद पत्थर-
घर पर सफ़ेद पत्थर रखने से व्यक्ति धनवान होता चला जाता है और किसी भी काम में बाधाएं आनी बंद हो जाती है.
Sanjay Jangam is a Chief Content Producer with HeloPlus. He covers Technology, Business, entertainment & Personal finance stories.