पैसा व सुख दोनों एक साथ चाहिए तो क्या करें
पैसा व सुख दोनों एक साथ चाहिए तो क्या करें
पैसा व सुख दोनों अलग-अलग हैं. यह आवश्यक नहीं है कि यदि आपके पास पैसा है तो सुखी भी होंगे. दोनों का एक साथ मिलना बहुत मुश्किल होता है. क्योंकि अगर पैसा है तो उसके साथ अन्य बहुत ही परेशानियां भी रहती हैं.
यदि आप चाहते हैं कि आपके घर समृद्धि के साथ सुख का भी वास हो तो निचे लिखे उपाय करें.
उपाय
चैक बुक, पास बुक, पैसे के लेन-देन सबंधी कागजात, पूंजी निवेश सबंधी कागजात आदि श्रीयंत्र, कुबेर यंत्र, आदि के समीप रखें.
व्यापार सबंधी लेखा-जोखा रखने वाली किताब(रोकड़) पर केसर के छींटे अवश्य लगाएं.
दीपावली की रात या ग्रहण काल में एक लौंग, एक इलाइची जलाकर भस्म बना लें. इस भस्म को देवी-देवता के चित्र और यदि यंत्र हों तो उन पर लगा कर रखें.
किसी सूर्य के नक्षत्र में ऐसे पेड़ की टहनी तोड़ कर लाएं जिस पर चमगादड़ों का स्थाई निवास हो. इस टहनी को अपने बिस्तर के निचे रख कर सोएं.
शाम के समय घर में झाड़ू-पोंछा न लगाएं.
गुरुवार के दिन किसी विवाहित महिला को सुहाग की सामग्री भेंट करें. संभव हो तो ऐसा हर गुरुवार को करें.
Sanjay Jangam is a Chief Content Producer with HeloPlus. He covers Technology, Business, entertainment & Personal finance stories.