रात को सोने से पहले करें ये काम तो दूर होगा दुर्भाग्य.

ज्‍योतिष

काफी लोग ऐसे हैं जो मानसिक तणाव, बुरे सपने और अनजाने डर की वजह से रात में ठीक से सो नहीं पाते हैं. तनाव दूर करने के लिए व्यक्ति को रोज कुछ देर मेडिटेशन करना चाहिए. इसके अलावा अनजाने डर और बुरे सपनों से बचने के लिए ज्योतिष के उपाय करने से लाभ मिल सकता है.  पुरानी परंपराओं के अनुसार सुबह उठने से रात में सोने तक, हर समय के लिए शुभ काम बताए गए हैं. अगर समय के अनुसार सही काम किए जाते हैं तो देवी-देवताओं की कृपा मिल सकती है और दुर्भाग्य भी दूर हो सकता है.

रात में सोने से पहले ४ शुभ काम किए जा सकते हैं, जिनसे अनजाना भय दूर होता है और नींद भी अच्छी आ सकती है.

रात को सोने से पहले करें ये काम तो दूर होगा दुर्भाग्य.
रात को सोने से पहले करें ये काम तो दूर होगा दुर्भाग्य.

१) तिल के तेल का दीपक जलाएं
रात में सोने से पहले कमरे में तिल के तेल का दीपक जलाने से वातावरण की और हमारे विचारों की नकारात्मकता ख़त्म हो सकती हैं. नकारात्मक विचारों की वजह से ही बुरे सपने दिखते हैं और अनजाना डर सताता है.

२) हनुमान चालीसा का पाठ करें
हनुमानजी कलियुग में सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं. इनकी पूजा से सभी प्रकार के भय दूर होते हैं और नकारात्मकता से रक्षा होती है. सोने से पहले हनुमान चालीसा का पांठ करने से बुरे सपने नहीं आते हैं और भगवान की कृपा से परेशानियां दूर हो सकती हैं.

३) कर्पूर जलाएं
कर्पूर की गंध में नकारात्मकता ख़त्म करने की शक्ति होती है. सोने से पहले कमरे में कर्पूर जलाने से वातावरण पवित्र होता है व हमारे विचार सकारात्मक हो सकते हैं.

४) मंत्रों का जाप करें 
अगर आप चाहें तो अपने इष्ट देव के मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं. मंत्र जाप की संख्या कम से कम १०८ होनी चाहिए. इस उपाय से भी बुरे सपनों का भय दूर हो सकता है.

Leave a Reply