क्या आप फेसबुक से पैसे कामना चाहते है? घर बैठे फेसबुक से लाखो रुपये कमाने के तरीके
क्या आप फेसबुक से पैसे कमाना चाहते है? घर बैठे फेसबुक से लाखो रुपये कमा सकते है. चलिए जानते है आप फेसबुक से कैसे लाखो रुपये कमा सकते है.
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं चाहिए बस एक फेसबुक पेज और उस पर कम से कम 10k लाइक्स.
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ?
फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे अलग-अलग तरीके मौजूद है. मैं आपको वही तरीका बताऊंगा जिससे मैं लाखो रुपये कमाता हु. अगर आप भी फेसबुक से पैसा कमाना चाहते है तो देर मत करे और अभी से शुरू हो जाओ. आजकल बच्चे से लेकर बूढ़े तक फेसबुक चलाते है. इसलिए आपको ऑडियंस की कमी तो महसूस होगी नहीं.
१ . Affiliate Marketing
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing सबसे बेस्ट सोर्स है. Affiliate Marketing का मतलब होता है किसी दूसरे व्यक्ति या कंपनी का सामान बिकवाना, जिसके बदले में हमे कुछ कमीशन मिलता है. कमीशन कितना मिलेगा वो निर्भर करेगा सामने वाली कंपनी पर, वो आपको कितना देगी.
बहुत सारी ऐसी कंपनी है जिनका Affiliate Marketing Program है, Facebook के लिए सबसे बेस्ट Amazon और Flipkart है. Amazon Associate Program Join कर लाखो रुपये कमा सकते है.
एक बार Approval मिलने की बाद Product Link को Facebook, Whatsapp और Website जहाँ आपका मन करे वहां शेयर कर सकते है. जब उस Product को कोई खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा. Amazon Associate Program में २५०० रूपए से ज्यादा होने के बाद ही Withdrawal कर सकते है.
२. Instant Articles
अगर आपकी वेबसाइट है तो instant article की मदद से भी आप लाखो रुपये कमा सकते है. लेकिन एक बात का ध्यान रखे इसलिए फेसबुक पेज होना बहुत जरुरी है और उस पर अच्छे खासे लाइक्स होंगे तभी कमाई होगी. Instant Articles के जरिए आपके ब्लॉग के आर्टिकल आपके फेसबुक पेज पर इंडेक्स होंगे. उन आर्टिकल के बीच में फेसबुक की विज्ञापन लगी होगी और उन्ही विज्ञापन से आपको पैसा मिलेगा. अगर आपके इंस्टेंट आर्टिकल में १००० लोग विज्ञापन देखते है तो आपको उसका १ डॉलर से २ डॉलर मिलेगा.
३. Direct Advertising
Direct Advertising भी एक बेस्ट तरीका है पैसे कमाने का. अगर आपके पेज को १ मिलियन लाइक है तो आप किसी भी प्रॉडक्ट सेलर कंपनी से कॉन्टैक्ट करके उनका advertising कर सकते है. advertising के लिए बड़ी कंपनी लाखो रुपये देती है.
जानकारी अच्छी लगी तो बाकी दोस्तों के साथ भी इसे शेयर कर दीजिए.
Sanjay Jangam is a Chief Content Producer with HeloPlus. He covers Technology, Business, entertainment & Personal finance stories.