शनिवार को लोहा, तेल, नमक और काले रंग की चीजें ना खरीदें
शनिवार को शनिदेव का दिन मानते हैं. सहज क्रोधी शनिदेव के इस दिन पर कुछ चीजों की खरीदारी बिलकुल न करें ताकि शांत रहे देव.
नमक ना खरीदें
नमक के बिना खाना बेस्वाद हो जाता है पर बेहतर होगा कि शनिवार को इसे ना खरीदें वरना कुपित शनि आपके जीवन को स्वादहीन कर सकते हैं. मान्यता है कि शनिवार को नमक खरीदने से उस घर में कर्ज का प्रवेश होता है.
लोहे की खरीददारी मत करें
मान्यता है कि शनिवार को लोहे का बना सामान नहीं खरीदना चाहिए, ऐसा करने से शनि देव कुपित होते हैं. यहां तक कि इस दिन लोहे की कैंची खरीदना तो विशेष रूप से वर्जित है. कहते हैं इससे परिवार के संबंधों में तनाव आता है. वैसे इस दिन लोहे से बनी चीजों का दान करने से शनि देव की कोप दृष्टि निर्मल होती है और घाटे में चल रहा व्यापार मुनाफा देने लगता है.
काले रंग की चीजें ना खरीदें
इसी प्रकार शनि पर काले वस्त्र चढ़ायें जा सकते हैं पर काली चीजें खरीदी नहीं जा सकतीं जैसे शनि देव की दशा टालने के लिए काले तिल का दान और पीपल के वृक्ष पर भी काले तिल चढ़ाया जात है, लेकिन शनिवार को काले तिल खरीदे नहीं जाते. ऐसा करने पर कार्यों में बाधा आती है. शनिवार के दिन काले मसूर की दाल भी ना लानी चाहिए ना खानी चाहिए.
तेल ना खरीदें
वैसे शनिवार को शनिदेव पर तेल चढ़ाना उन्हें पसंद आता है परंतु तेल ना खरीदें. शनिवार को तेल खरीदने से रोगों का हमला हो सकता है.
Sanjay Jangam is a Chief Content Producer with HeloPlus. He covers Technology, Business, entertainment & Personal finance stories.