अगर आपके पर्स में भी हैं यह ७ चीजें तो तुरंत बाहर निकालें
अगर आपके पर्स में भी हैं यह ७ चीजें तो तुरंत बाहर निकालें
अक्सर हमारा पर्स कई बेकार की सामग्री से भरा रहता है. आलस के कारण हम उसे साफ भी नहीं करते लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आलस और गलती ही आपकी परेशानी का कारण है. पर्स में रखी कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो धन के आगमन को रोकती हैं. अगर आपके पर्स में भी रखी हैं यह 7 चीजें तो इन्हें फौरन निकाल कर बाहर फेंक दे.
पुराने और कटे-फटे नोट:
पुराने नोटों को अपने पर्स से बाहर का रास्ता दिखाएं. कटे-फटे घिसे हुए पुराने नोट मन:स्थिति को बेचैन करते हैं. सोच में नकारात्मकता लाते हैं, इन्हें तुरंत हटाएं.
पुराने बिल :
यह भी वास्तविकता है कि आप पुराने बिलों को अत्यधिक संभालने के चक्कर में पर्स में ही रखना पसंद करते हैं लेकिन वह वृत्ति धन के आगमन को रोकती है. ऐसा माना जाता है. पुराने बिलों को सम्भाल कर अलमारी में रखें.
दिवंगत परिजन की तस्वीर :
घर में किसी का देहांत हो जाए तो उनकी तस्वीरों से हमारा भावनात्मक जुड़ा़व हो जाता है लेकिन यह आदत हमारे धन के प्रबल योग को भी कमजोर करती है ऐसा माना जाता है. शुभता की दृष्टि से भी यह उचित नहीं है. अपने निकटतम की स्मृतियों को घर में और यादों में सहेजे.
उधारी का हिसाब :
हमने जिनसे उधार लिया है और जिन्होंने हमसे उधार लिया है यह दोनों का हिसाब किसी डायरी में लिखकर घर में ही रखें. पर्स में रखने से धन की आमद पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है ऐसा माना जाता है.
इष्टदेव की तस्वीर :
हमारी श्रद्धा के अनुसार हम देवी-देवताओं की तस्वीर को पर्स में रखते हैं लेकिन यह उचित नहीं है. तस्वीर के बजाय आप उनके यंत्र पर्स में रख सकते हैं. अगर आपने देवी-देवताओं की तस्वीर पर्स में रखी है तो उसे तुरंत निकाल दे.
ब्लेड-चाकू या अन्य तीखी-नुकीली सामग्री :
अक्सर कुछ लोग अपनी सुरक्षा और हिफाजत के लिए ब्लेड-चाकू या अन्य नुकीली सामग्री रखते हैं लेकिन इन्हें रखने से नकरात्मक ऊर्जा का संचार होता है. कई बार अनजाने में यही चीजें स्वयं के लिए खतरनाक साबित हो जाती हैं. धन के लिए तो यह शत्रु सामग्री है. अगर सुरक्षा के लिए इन्हें रखना जरूरी है तो पर्स के गोपनीय जेब में रखें.
फालतु कागज़ात:
जो भी अनुपयोगी सामग्री है, बेकार है, काम की नहीं है उन्हें जितनी जल्दी हो सके बाहर का रास्ता दिखाएं क्योंकि पर्स में पुराने पड़े कागज़ात और बेकार सामग्री को रखने से धन नहीं ठहरता और मां लक्ष्मी को भी ऐसा सामान पसंद नहीं है ऐसा माना जाता है. अगर आपने पर्स में पुराने पड़े कागज़ात और बेकार सामग्री रखी है तो उसे तुरंत बहार निकाल कर रख दें
Sanjay Jangam is a Chief Content Producer with HeloPlus. He covers Technology, Business, entertainment & Personal finance stories.