12 GB RAM, 64 MP कैमरा के साथ के साथ लॉन्च होगा Xiaomi Civi 5 Pro स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Xiaomi Civi 5 Pro Price : टेक जगत में Xiaomi कंपनी एक बड़ा ब्रांड बन चूका है, जो अपने तगड़े स्मार्टफोन के लिए पहचानी जाती है, इस कंपनी के स्मार्टफोन दुनिया समेत भारतीय माक्रेट में बहुत ज्यादा पसंद करते है, इसलिए कंपनी लगातार नए नए बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर रही है, इस बीच कंपनी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस लिक हुए है, जिसका नाम Xiaomi Civi 5 Pro है, इसमें 6.55 इंच का AMOLED Screen, 64 MP का प्राइमरी कैमरा, 5000mAh की बैटरी, Snapdragon 8s Elite SoC चिपसेट प्रोसेसर के साथ कई सारे बेहतरीन फीचर्स शामिल होंगे, इसलिए अगर आप भी कोई नया तगड़ा फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है, तो जानिए Xiaomi Civi 5 Pro स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।

Xiaomi Civi 5 Pro के फीचर्स

Display : Xiaomi Civi 5 Pro स्मार्टफोन में 6.55 इंच का AMOLED मिलेगा, जिसका 1236 x 2750 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 460 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। 3000 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा। 240 Hz टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन मिल सकता है।

Camera : Xiaomi Civi 5 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 64 MP प्राइमरी कैमरा + 50MP सेकंडरी कैमरा + 20MP OIS के साथ सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Battery : Xiaomi Civi 5 Pro स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल बैटरी मिल सकती है। इसमें 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसे 67W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। जिससे फोन कुछ ही मिनट में फूल चार्ज होगा। जो दिनभर चलने सक्षम में होगी।

RAM & Storage : Xiaomi Civi 5 Pro स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12 GB RAM के साथ 256 GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v15 OS पर चलेगा। इसमें Snapdragon 8s Elite SoC चिपसेट का क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v2.0, IR Blaster फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें In Display Fingerprint Sensor मिलेगा।

Xiaomi Civi 5 Pro की कीमत

Xiaomi कंपनी इस Xiaomi Civi 5 Pro स्मार्टफोन को 44 कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है, जिसमें Black, Pink, Blue, Green यह कलर शामिल हो सकते है। इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन टेक जगत की प्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स की जानकारी अनुसार यह स्मार्टफोन नए साल की शुरुवात में लॉन्च हो सकता है, इसकी शुरुवाती कीमत 40 हजार से 42 हजार तक रह सकती है, इसलिए अगर आप भी कोई नया बेहतरीन फीचर्स वाला स्मार्टफोन मिडरेंज बजट में खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए यह Xiaomi Civi 5 Pro स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ जबरदस्त Realme Neo7 स्मार्टफोन हो गया लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply