50MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा Samsung A26 5G स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत
Samsung A26 5G Price : टेक्नोलॉजी दुनिया में Samsung कंपनी बड़ी कंपनी है, जिसके स्मार्टफोन मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद करते है, इसलिए कंपनी लगातार नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है, इस बीच कंपनी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका नाम Samsung A26 5G है, इसमें काफी बेहतरीन फीचर्स शामिल होंगे, यह एक मिडरेंज बजट रहेगा जो सबको पसंद आएगा। इसमें 6.56 इंच का Super AMOLED Screen, 50 MP प्राइमरी कैमरा, 5000mAh की बैटरी, 8 GB RAM के साथ यह फीचर्स शामिल हो सकते है, इसलिए अगर आप भी कोई नया ढांसू स्मार्टफोन कम बजट में खरीदने का प्लान बना रहे है, तो जानिए Samsung A26 5G स्मार्टफोन संभावित के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Samsung A26 5G के फीचर्स
Display : Samsung A26 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच का Super AMOLED Screen मिलेगा, जिसका 1080 x 2340 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह Water Drop Notch डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 393 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। इसमें 1200 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा।
Camera : Samsung A26 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50 MP प्राइमरी कैमरा + 13 MP सेकंडरी कैमरा + 5 MP कैमरा OIS के साथ सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 MP कैमरा मिल सकता है।
Battery : Samsung A26 5G स्मार्टफोन में काफी दमदार बैटरी मिल सकती है, इसमें 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसे 18W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
RAM & Storage : Samsung A26 5G स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM के साथ 128 GB, 256GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है। इसमें Micro SD Hybrid कार्ड का स्लॉट भी मिल सकता है, जिससे 1TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
Processor : यह स्मार्टफोन Android v15 OS पर चलेगा, इसमें Samsung Exynos चिपसेट का Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v2.0 फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें Side Fingerprint Sensorमिलेगा।
Samsung A26 5G की कीमत
Samsung कंपनी इस Samsung A26 5G स्मार्टफोन को 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है, जिसमें Brave Black, Personality Yellow, Fantasy Blue, Optimistic Blue यह कलर शामिल हो सकते है, इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन टेक्नोलॉजी दुनिया के जगप्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स की जानकारी अनुसार यह स्मार्टफोन जल्दी ग्लोबली लॉन्च होगा, इसकी शुरुवाती कीमत 19 हजार 990 रूपये के पास रह सकती है, इसलिए अगर आप भी कोई नया बेहतरीन फीचर्स वाला तगड़ा स्मार्टफोन अपने कम रूपये बजट में खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए यह Samsung A26 5G स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: 50MP कैमरा, 5700mAH की बैटरी के साथ होगा लॉन्च Vivo V50 Pro 5G स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.