11.5 इंच डिस्प्ले, 7700mAh बैटरी के साथ Huawei MatePad 11.5 टैबलेट हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Huawei MatePad 11.5 Price : टेक जगत में Huawei कंपनी है जो स्मार्टफोन के साथ टैबलेट के लिए जानी जाती है, कंपनी के स्मार्टफोन के साथ टैबलेट बहुत ही ज्यादा पसंद करते है, इसलिए कंपनी अपने नए तगड़े फीचर्स के साथ टैबलेट लॉन्च कर रही है, इस बीच कंपनी ने नया टैबलेट लॉन्च किया है, जिसका नाम Huawei MatePad 11.5 है। इसमें काफी तगड़े फीचर्स शामिल होंगे। इसमें 11.5 इंच का LCD Screen, 13 MP प्राइमरी कैमरा, 7700 mAh की बैटरी के साथ यह फीचर्स शामिल है, यह एक किफायती बजट टैबलेट रहेगा। इसलिए अगर आप भी कोई नया टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे है, तो जानिए Huawei MatePad 11.5 टैबलेट के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Huawei MatePad 11.5 के फीचर्स
Display : Huawei MatePad 11.5 टैबलेट में 11.5 इंच का LCD Screen मिलेगा, जिसका 1440 x 2200 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 229 का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा।
Camera : Huawei MatePad 11.5 टैबलेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, इसमें 13 MP प्राइमरी कैमरा के साथ सेल्फी शौकीनों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में सेल्फी 8 MP कैमरा दिया है।
Battery : Huawei MatePad 11.5 टैबलेट में काफी पॉवरफुल बैटरी दी है, इसमें 7700 mAh की बैटरी दी है, जिसे 30W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है।
RAM & Storage : Huawei MatePad 11.5 टैबलेट में टैबलेट को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 6 GB RAM के साथ 128 GB का इनबिल्ट स्टोरेज दिया है।
Processor : यह टैबलेट HarmonyOS 3.1 OS पर चलेगा, Qualcomm Snapdragon 7 Gen1 चिपसेट का 2.4 GHz, Octa Core Processor क्लॉक स्पीड वाला प्रोसेसर दिया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, Bluetooth 5.2, WiFi, USB-C, No GPS, Bluetooth File Transfer OTG फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें Fingerprint Sensor नहीं मिलेगा, इसमें Ambient light, Gravity, Hall, Compass, Ambient light, Gravity, Hall सेंसर मिलेंगे। इसका थिकनेस 6.9 mm का रहेगा। इसका वजन 499 ग्राम रहेगा। 2 माइक्रोफोन, स्पीकर मिलेंगे
Huawei MatePad 11.5 की कीमत
Huawei कंपनी इस Huawei MatePad 11.5 टैबलेट को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है, जिसमें Frost Silver, Island Blue, और Space Gray यह कलर शामिल हो सकते है, इसे कंपनी ने मार्केट में लॉन्च किया है, इसकी शुरुवाती कीमत इसके बेस मॉडल के लिए 1699 युआन (लगभग 20,044 रुपये) है। साथ ही इसके पेपरमैट एडिशन की कीमत 2099 युआन (लगभग 24,763 रुपये) है। इसलिए अगर आप भी कोई नया तगड़े फीचर्स वाला टैबलेट किफायती बजट में खरीदने का सोच रहे है, तो आपके लिए यह Huawei MatePad 11.5 टैबलेट सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: 12GB रैम, 108MP कैमरा के साथ लॉन्च होगा Honor Magic 7 Lite तगड़ा स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.