Amazon का AI फीचर्स, राइटिंग असिस्टेंट वाला Fire HD 8 टैबलेट सस्ते कीमत में जल्दी होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Amazon Fire HD 8 Price : टेक्नोलॉजी दुनिया में दुनिया की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी Amazon है, जो फ़िलहाल अपना नया सस्ता टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है, इस बीच कंपनी अपना नया टैबलेट छोटे बच्चों के लिए सस्ते कीमत में लॉन्च करेगी, इसका नाम Amazon Fire HD 8 है, इसमें कंपनी गेमिंग खेलने के लिए शानदार फीचर्स शामिल करेगी। इसमें 8 इंच का बड़ा IPS Screen,5 MP प्राइमरी कैमरा, Mediatek MT8168 प्रोसेसर के साथ यह फीचर्स शामिल हो सकते है, यह बहुत ही सस्ता टैबलेट रहेगा, शुरुवाती खरीदने पर इसमें डिस्काउंट ऑफर भी मिल सकता है। इसलिए अगर आप भी कोई नया सस्ता टैबलेट ख़रीदने का प्लान बनाया है तो जानिए Amazon Fire HD 8 टैबलेट के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।

Amazon Fire HD 8 के फीचर्स

Display : Amazon Fire HD 8 टैबलेट में 8 इंच का बड़ा IPS Screen मिलेगा, जिसका 1280 x 800 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। 189 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा।

Camera : Amazon Fire HD 8 टैबलेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, 5 MP प्राइमरी कैमरा के साथ सेल्फी लव्हर्स के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 2MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Battery : Amazon Fire HD 8 टैबलेट में काफी दमदार बैटरी मिल सकती है, इसमें 4000mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसे 10W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। कंपनी का दावा है की इसकी बैटरी 13 घंटे तक चल सकती है।

RAM & Storage : Amazon Fire HD 8 टैबलेट में टैबलेट को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए 2GB RAM के साथ 32GB, 64GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है। इसमें Memory Card स्लॉट मिलेगा, जिससे 1TB तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

Processor : यह टैबलेट OS पर चलेगा, इसमें Mediatek MT8168 चिपसेट का 2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Hexa Core प्रोसेसर मिल सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें No 4G, Bluetooth, WiFi, USB-C, No GPS फीचर्स मिलेंगे, इसमें Fingerprint Sensor नहीं मिलेगा।

Amazon Fire HD 8 की कीमत

कंपनी इस Amazon Fire HD 8 टैबलेट को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है, जिसमें Black, Hibiscus, और Emerald कलर शामिल हो सकते है। इसके लॉचिंग डेट और कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन टेक जगत के जगप्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स की जानकारी अनुसार यह टैबलेट जल्दी लॉन्च होगा। यह एक बहुत ही सस्ता टैबलेट रहेगा, इसकी शुरुवाती कीमत 4 हजार 999 रूपये रह सकती है, इसकी कीमत ऑफर के बाद बढ़ भी सकती है, जिसके बाद दोनों मॉडलों की कीमत क्रमशः 99.99 डॉलर, 129.99 डॉलर में बिक्री होगा।इसलिए अगर आप भी कोई नया सस्ता बजट वाला टैबलेट खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए यह Amazon Fire HD 8 टैबलेट सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: 108 MP प्राइमरी कैमरा, 12 GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Vivo V23 Pro 5G स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply