12GB RAM, 50MP कैमरा के साथ Vivo Y19e स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Vivo Y19e Price : टेक जगत में Vivo कंपनी एक बड़ी कंपनी है, इस कंपनी के स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में काफी ज्यादा पसंद करते है। इसलिए कंपनी बजट में स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है। इस बीच कंपनी अपना नया तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका नाम Vivo Y19e है, यह एक बजट स्मार्टफोन रहेगा, जो लोगों को ज्यादा पसंद में आएगा। कंपनी ने इसमें 6.68 इंच IPS Screen, 50MP प्राइमरी कैमरा, 5000 mAh की बैटरी के साथ तगड़े फीचर्स शामिल होंगे, इसलिए अगर आप भी कोई नया कम बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है तो जानिए Vivo Y19e स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।

Vivo Y19e के फीचर्स

Display : Vivo Y19e स्मार्टफोन में 6.68 इंच का बड़ा IPS Screen मिलेगा, जिसका 720 x 1608 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह Water Drop Notch डिस्प्ले रहेगा, जिसका 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 264 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। 1000 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा।

Camera : Vivo Y19e स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP सेकंडरी कैमरा, 2MP माइक्रो कैमरा के साथ सेल्फी शौकीनों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Battery : Vivo Y19e स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल बैटरी मिल सकती है, इसमें 5000 mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसे 15W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

RAM & Storage : Vivo Y19e स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए 6 GB RAM + 6 GB Virtual RAM के साथ 128 GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा, इसमें Unisoc T612 चिपसेट का 1.8 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, VoLTE, Bluetooth v5.2, WiFi, USB-C v2.0 फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें Side Fingerprint Sensor मिलेगा।

Vivo Y19e की कीमत

Vivo कंपनी इस Vivo Y19e स्मार्टफोन को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है, जिसमें Spring White and Magnetic Black कलर शामिल हो सकते है। इसके लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन प्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स की जानकारी अनुसार अगले महीने में यह स्मार्टफोन लॉन्च होगा। यह विभिन्न वेरियंट में भी लॉन्च हो सकता है। इसकी शुरुवाती कीमत 14 हजार से 19 हजार के पास रहने की उम्मीद है, इसलिए यह स्मार्टफोन रहेगा। इसलिए अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए यह Vivo Y19e स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: 50 MP कैमरा, Mediatek Dimensity 7300 E 5G प्रोसेसर के साथ Realme P1 Speed 5G होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply