Motorola ThinkPhone 25: 68W Turbo Power चार्जिंग, 50MP प्राइमरी कैमरा और 8GB RAM के साथ Motorola का नया स्मार्टफ़ोन जल्द होगा लॉन्च, देखे कीमत

Technology

हम सब तो यह जानते ही होंगे की, आज के समय में टेक्नोलॉजी दुनिया की स्मार्टफ़ोन क्षेत्र में यह Motorola कंपनी अपने लक्ज़री कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर अमेरिकी (American) स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी मानी जाती है। आजकल बाज़ारों में कई सारी मशहूर स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनियां अपने लक्ज़री कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन को लॉन्च कर रही है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह Motorola कंपनी अपने सभी ग्राहकों के लिए अपना एक लक्ज़री कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन Motorola ThinkPhone 25 को बहुत ही जल्द बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। तो चलिए अब हम इस Motorola ThinkPhone 25 स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।

Motorola ThinkPhone 25 स्मार्टफ़ोन में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन्स होंगे

Display: इस स्मार्टफ़ोन में 6.36 इंच FHD+, P-OLED डिस्प्ले के साथ 1220×2670 पिक्सेल का रेसोलुशन और 462 ppi का पिक्सेल डेंसिटी होगा, जो Punch-hole डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass v7i, Glass 7i का प्रोटेक्शन फीचर होगा। जबकि यह स्मार्टफ़ोन 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, HDR 10+ सपोर्ट, 120Hz की रिफ्रेश रेट और IP68 वॉटर प्रूफ के साथ आएगा।

Processor: इस स्मार्टफ़ोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट के साथ 2.5 GHz OCTA Core का प्रोसेसर Android v14 पर आधारित होगा।

Camera: इस स्मार्टफ़ोन में रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। इस स्मार्टफ़ोन में 50MP प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 10MP Telephoto कैमरा के साथ सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा भी होगा।

RAM & Storage: इस स्मार्टफ़ोन में 8GB RAM और 256GB User Available स्टोरेज के साथ uMCP का स्टोरेज टाइप भी होगा।

Battery: इस स्मार्टफ़ोन में 4310mAh दमदार नॉन-रिमूवेबल बैटरी, 68W Turbo Power चार्जिंग सपोर्ट और Wireless Charging के साथ USB टाइप-C पोर्ट भी होगा। जिससे की यह इस स्मार्टफ़ोन को सिर्फ 11 मिनट में 50% तक चार्ज कर देता है।

Connectivity: इस स्मार्टफ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, VoLTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth v5.3, A-GPS, Glonass, NFC, USB 2.0 और Dolby Atmos ऑडियो फीचर्स होंगे। इसके अलावा इसमें Optical On-screen Fingerprint Sensor भी होगा।

इस स्मार्टफ़ोन की क्या कीमत होगी :

यदि हम अगर इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारें में बात करे, तो यह Motorola कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारें में अभी तक किसी भी तरह की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं घोषित की है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा पता चला है की, इस स्मार्टफ़ोन की कीमत लगभग 46,990 रुपयों तक होने की संभावना है। जबकि यह स्मार्टफ़ोन सिर्फ Carbon Black कलर में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़े: Oppo, Vivo की मुसीबत बन गया Moto का यह 5G स्मार्टफोन, तगड़े फीचर्स के साथ देखे कीमत

Leave a Reply