Motorola ने लॉन्च किया ThinkPhone 25 स्मार्टफोन! ट्रिपल रियर कैमरा, 68W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

ThinkPhone 25 Price : टेक्नोलॉजी दुनिया में Motorola कंपनी है जो पुरानी मशहूर कंपनी है, कंपनी के स्मार्टफोन ग्लोबली और भारतीय माक्रेट में बहुत ज्यादा पसंद करते है, कंपनी इस बार नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, इस स्मार्टफोन को मोटोरोला की यूरोपियन वेबसाइट पर लिस्टेड किया है। तभी इसके कुछ फीचर्स सामने आये है, इसमें 6.36 इंच का pOLED Screen, 50 MP Sony LYT-700C प्राइमरी कैमरा, 4310 mAh की बैटरी, 8 GB RAM के साथ इसमें काफी बेहतरीन फीचर्स शामिल किये है, इसलिए अगर भी आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बनाया है और आपको भी मोटोरोला के स्मार्टफोन पसंद करते है जानिए ThinkPhone 25 स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

ThinkPhone 25 के फीचर्स

Display : ThinkPhone 25 स्मार्टफोन में 6.36 इंच का pOLED Screen मिल सकता है। जिसका 1220 x 2670 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा, यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 462 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा, 3000 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन मिल सकता है।

Camera : ThinkPhone 25 स्मार्टफोन में रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, इसमें 50 MP Sony LYT-700C प्राइमरी कैमरा+ 13 MPअल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा + 10 MP टेलीफोटो कैमरा OIS के साथ Tसेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 MP Front Camera सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Battery : ThinkPhone 25 स्मार्टफोन में काफी दमदार बैटरी मिल सकती है, इसमें 4310 mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसे 68W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

RAM & Storage : ThinkPhone 25 स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM के साथ 256 GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा, इसमें Mediatek Dimensity 7300 Chipset 2.5 GHz क्लॉक स्पीड वालाOcta Core ProcessorGood क्लॉक स्पीड वाला प्रोसेसर मिल सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C v2.0 Type-C, GPS फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इसमें In Display Fingerprint Sensor मिलेगा, एक्सेलरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, ई-कम्पास, गायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और SAR सेंसर दिए गए हैं। इसमें Dolby Atmos के लिए सपोर्ट वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर्स हैं। इसका वजन 181 ग्राम रहेगा।

ThinkPhone 25 की कीमत

Motorola कंपनी इस ThinkPhone 25 स्मार्टफोन को सिंगल कलर Carbon Black में लॉन्च कर सकती है। यह स्मार्टफोन मोटोरोला की यूरोपियन वेबसाइट पर लिस्टेड है। यह स्मार्टफोन यूरोप में लॉन्च किया है, भारतीय माक्रेट में कब लॉन्च होगा इसकी आधिकारिक जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं मिली है, लेकिन जगप्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स की जानकारी अनुसार यह स्मार्टफोन भारतीय माक्रेट में जल्दी लॉन्च होगा, इसकी कीमत 46 हजार 990 रूपये के पास रह सकती है, इसलिए यह एक जबरदस्त फीचर्स वाला स्मार्टफोन रहेगा, इसलिए अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए यह ThinkPhone 25 स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: 4GB रैम, 5,000mAh बैटरी के साथ बहुत ही सस्ते कीमत लॉन्च हुआ Infinix का स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply