48MP कैमरा के साथ Tecno Spark 30C 5G स्मार्टफोन, कम बजट में 8 अक्टूबर को होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Tecno Spark 30C 5G Price : टेक जगत में विदेश सहित भारतीय कंपनियां भी मार्केट में अपना बिजनेस बढ़ा रही है, इसमें Tecno Spark कंपनी है, जो कम बजट में अपने ग्राहकों को स्मार्टफोन का निर्माण करती है। इस बार कंपनी अपना नया स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा की है, यह स्मार्टफोन Tecno Spark 30C 5G स्मार्टफोन है, जिसे कंपनी 8 अक्टूबर को घरेलु भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। इसमें 6.67 इंच का Hole Screen, 48 MP प्राइमरी कैमरा, 5000 mAh की बैटरी, 64GB+ 128 GB स्टोरेज के साथ बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे, इसलिए अगर आप भी कोई नया सस्ते बजट में स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है तो जानिए Tecno Spark 30C 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Tecno Spark 30C 5G के फीचर्स
Display : Tecno Spark 30C 5G स्मार्टफोन में HD+ 6.67 इंच का Hole Screen मिलेगा, जिसका 720 x 1600 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह पंच हॉल डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 263ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा।
Camera : Tecno Spark 30C 5G स्मार्टफोन मेंडुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48 MP AI प्राइमरी कैमरा के साथ सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Battery : Tecno Spark 30C 5G स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल बैटरी मिलेगी, इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 18W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
RAM & Storage : Tecno Spark 30C 5G स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 4 GB RAM + 4 GB Virtual RAM के साथ 64GB+ 128 GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा।
Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा, इसमें MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट का Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, Bluetooth, WiFi, USB-C, IR Blaster, NFC फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें Side Fingerprint Sensor मिलेगा। साथ ही इसमें tereo Dual Speakers, Dolby Atmos, Hi-Res Audio मिलेंगे। इसे IP54 रेटिंग मिली है। यह धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा।
Tecno Spark 30C 5G की कीमत
Tecno Spark कंपनी इस Tecno Spark 30C 5G स्मार्टफोन को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी, इसमें Midnight Shadow, Aurora Cloud, Azure Sky कलर शामिल होंगे, कंपनी इसे 8 अक्टूबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। इसकी शुरुवाती कीमत 11 हजार से 14 के बीच रहेगी, इसलिए यह एक ढांसू फीचर्स वाला सस्ता स्मार्टफोन रहेगा, अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन सस्ते बजट में शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने का सोच लिया तो आपके लिए Tecno Spark 30C 5G स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.