iQoo Z7 स्मार्टफोन 64 MP मेन कैमरा, 120W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
iQoo Z7 Price : टेक्नोलॉजी की दुनिया में iQoo कंपनी एक चायनीज स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी है, कंपनी लगातार अपने नए शानदार स्मार्टफोन पर काम करती रहती है, इस कंपनी के स्मार्टफोन ग्लोबली बहुत ज्यादा पसंद करते है, इसलिए कंपनी ने और एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम iQoo Z7 है, इसमें 64 MP मेन कैमरा, 5000 mAh की बैटरी, 120 का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 8 GB RAM + 12GB RAM, Snapdragon 782G का प्रोसेसर के साथ कई सारे बेहतरीन फीचर्स शामिल किये है, अगर आप भी कोई नया तगड़ा स्मार्टफोन अपने बजट में खरीदने का प्लान किया है तो जानिए iQoo Z7 स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
iQoo Z7 के फीचर्स
Display : iQoo Z7 स्मार्टफोन में 6.64 इंच का LCD Screen मिलेगा, जिसका 2388×1080 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा, यह Water Drop Notch डीस्प्ले रहेगा, जिसका 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा, इसका 360 Hz टच सैंपलिंग रेट रहेगा, 414 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। 1300 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा। डिस्प्ले सुरक्षा के लिए Schoot Xensation ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा।
Camera : iQoo Z7 स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें OIS के साथ 64 MP मेन कैमरा + 2 MP सेकंडरी कैमरा के साथ सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Battery : iQoo Z7 स्मार्टफोन में काफी दमदार बैटरी मिलेगी, इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 120W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। जिससे कुछ ही मिनट में फोन फूल चार्ज होगा।
RAM & Storage : iQoo Z7 स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM + 12 GB RAM के साथ 128 GB + 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा।
Processor : यह स्मार्टफोन Android v13 OS पर चलेगा, इसमें Snapdragon 782G या Mediatek Dimensity 920 चिपसेट का 2.5 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.2, WiFi, USB-Type-C v2.0, GPS, OTG, NFC BEIDOU, GLONASS, GALILEO, QZSS फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें In Display Fingerprint Sensor मिलेगा। Accelerometer, Ambient Light, Proximity Sensor, E-compaSS, Gyroscope, Accelerometer, Infrared blaster, Ambient light सेंसर मिलेंगे। इसका कुलललल वजन 201 ग्राम रहेगा।
iQoo Z7 की कीमत
iQoo कंपनी ने इस iQoo Z7 स्मार्टफोन को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Supernova Orange, Matrix Blue, Metallic Grey कलर शामिल है। इसमें इसकी कीमत 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 20 हजार 999 रूपये के आसपास रहेगी, साथ ही इसके 12GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 25 हजार 999 रूपये के आसपास रहेगी, इसकी कीमत बदलाव भी हो सकता है, यह एक शानदार और तगड़ा स्मार्टफोन रहेगा, इसलिए अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच लिया है तो आपके लिए iQoo Z7 स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े : 50MP कैमरा और 8GB RAM, 512GB स्टोरेज के साथ Infinix Zero Flip स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.