200MP कैमरा, 6000 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा Nokia N73 5G स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Nokia N73 5G Price : टेक जगत में Nokia ब्रांड को कौन नहीं जानता है, दुनियाभर में एक दशक में नोकिया कंपनी ने अपना वर्चस्व निर्माण किया था, लेकिन कंपनी अब मार्केट में अपना विस्तार बढ़ा रही है, पहले से बढ़कर कंपनी स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। Nokia कंपनी के स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद करते है, इस बार कंपनी अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम Nokia N73 5G है, इसमें 200MP कैमरा के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा देगी, साथ 6000 mAh की बैटरी, 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 8GB, 12GB RAM के साथ तगड़ा प्रोसेसर भी शामिल होगा, साथ ही इसकी कीमत भी मिडरेंज में रहेगी। इसलिए अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है तो जानिए Nokia N73 5G स्मार्टफोन के फीचर्स कीमत के बारे में।

Nokia N73 5G के फीचर्स

Display : Nokia N73 5G स्मार्टफोन में 6.9 इंच का HD+ Super AMOLED Screen मिलेगा, जिसका 1400 x 3200 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा, यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा, 506ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा।

Camera : Nokia N73 5G स्मार्टफोन में रियर कैमरा 200 MP Penta का कैमरा मिल सकता है, सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 MP Front Camera

Battery : Nokia N73 5G स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल बैटरी मिलेगी, इसमें 6000 mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 65W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

RAM & Storage : Nokia N73 5G स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB, 12 GB RAM के साथ 256 GB, 512GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा। साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड रहेगा जिससे स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v12.1 OS पर चलेगा, इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen1 चिपसेट का 3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi 6, USB-C, NFC फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें In Display Fingerprint Sensor और फेस अनलॉक फीचर मिलेगा।

Nokia N73 5G की कीमत

Nokia कंपनी का यह Nokia N73 5G फोन लोकप्रिय मॉडल N73 का 5G वेरिएंट है, जिसमें आधुनिक तकनीक और बेहतरीन फीचर्स शामिल किए हैं। इस फोन का डिज़ाइन, परफॉर्मेंस और कैमरा सेगमेंट इसे एक खास स्मार्टफोन बनाते हैं। कंपनी इसे 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है, जिसमें Silver, Blue, Black, कलर शामिल होंगे, इसकी शुरुवाती कीमत 46 हजार 999 रूपये से लेकर टॉप वेरियंट की कीमत 69 हजार 999 रूपये तक रह सकती है, अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है और आप नोकिया स्मार्टफोन के दीवाने है तो आपके लिए Nokia N73 5G स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: 50MP कैमरा, 120W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Xiaomi 14T Pro की कीमत हो गई लीक! देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply