Vivo X Fold 3 Pro 16GB रैम, 5700mAh बैटरी नए कलर वेरियंट में भारत में हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Vivo X Fold 3 Pro Price : टेक जगत में फोल्डेबल फोन का माहौल तेजी में चल रहा है, इसमें कई बड़ी बड़ी कंपनियां है जो एक से बढ़कर फोल्डेबल फोन लॉन्च कर रही है, इसमें Vivo कंपनी भी है, जो आज के वक्त में अपने लग्जरी कैमरा क्वालिटी के कारण दुनिया के मार्केट में काफी मशहूर है, जिसके फोन भारतीय मार्केट में भी बहुत ज्यादा पसंद करते है, इस बीच कंपनी ने अपना नया फोल्डेबल फोन लॉन्च किया है जिसका नाम Vivo X Fold 3 Pro है, 16 GB RAM के साथ 512 GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा। कंपनी ने नया कलर वेरियंट में लॉन्च किया है, अगर आप भी कोई नया और बेहतरीन फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान बना रहे तो जानिए Vivo X Fold 3 स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Vivo X Fold 3 Pro के फीचर्स

Display : Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन में 8.03 इंच का LTPO AMOLED Screen मिलेगा, जिसका 2200 x 2480 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा, इसका 240 Hz का टच सैंपलिंग रेट रहेगा। 4500 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा।

Camera : Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64 MP Telephoto (OIS)+ 50 MP wide-angle AF+ 50 MP (OIS) VCS के साथ सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 MP + 32 MP सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Battery : Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन में काफी दमदार बैटरी मिलेगी, इसमें 5700 mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 100W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है। फ़ास्ट चार्जिंग से फोन कुछ ही मिनट में फूल चार्ज होगा।

RAM & Storage : Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 16 GB RAM के साथ 512 GB इनबिल्ट स्टोरेज भी मिलेगा।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा, इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 चिपसेट का 3.3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2.4GHz,5.0GHz, Bluetooth 5.4, USB Type-C, USB 3.2 Gen2, IR Blaster, GPS, BeiDou, GLONASS, Galileo, QZSS, NavIC, A-GPS, OTG फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें In Display Fingerprint मिलेगा, Accelerometer, Color Temperature, Ambient Light, Proximity Sensor, E-compass, Gyroscope, Laser focus , Infrared Blaster, Flicker, Air Pressure, Multispectral सेंसर मिलेंगे।

Vivo X Fold 3 Pro की कीमत

Vivo कंपनी ने इस Vivo X Fold 3 Pro को शुरुवात में सिंगल कलर में लॉन्च किया था, जिसमें Celestial Black कलर शामिल था इस बार कंपनी ने इस फोन को Lunar White एडिशन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है, इसके 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत भारत में 1 लाख 59 हजार 999 रखी है, इसको IPX8 रेटिंग भी मिला है। इस फोन Vivo X Fold 3 Pro Lunar White को Vivo India वेबसाइट के अलावा Amazon, Flipkart और अन्य पार्टनर स्टोर्स से खरीद सकते है। इसकी सेल 26 सितंबर से शुरू हो चुकी है।

साथ ही कंपनी इसके साथ 6 हजार 666 प्रति महीना नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दे रही है। साथ ही HDFC Bank, SBI Bank, DBS Bank, और IDFC First Bank कार्ड के माध्यम से इंस्टेंट 10 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप भी कोई नया फोल्डेबल फोन खरीदने का सोच रहे है आपके लिए Vivo X Fold 3 Pro Lunar White स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: 50MP कैमरा, 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Redmi Note 14 Pro इस तारीख को होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply