HMD Aura: 5000mAh बैटरी, 13MP डुअल प्राइमरी कैमरा और 4GB RAM, 128GB स्टोरेज के साथ HMD का नया स्मार्टफ़ोन जल्द होगा लॉन्च, देखे कीमत

Technology

हम तो यह जानते ही होंगे की, आज के समय में टेक्नोलॉजी दुनिया की स्मार्टफ़ोन क्षेत्र में यह फिनलैंड (Finland) देश की HMD कंपनी अपने ज़बरदस्त कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी मानी जाती है। आजकल बाज़ारों में कई सारी मशहूर स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनियां अपने ज़बरदस्त कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन को लॉन्च कर रही है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह HMD कंपनी अपने सभी ग्राहकों के लिए अपना एक ज़बरदस्त कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन HMD Aura को बहुत ही जल्द बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। तो चलिए अब हम इस HMD Aura स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।

HMD Aura स्मार्टफ़ोन में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन्स होंगे

Display: इस स्मार्टफ़ोन में 6.56 इंच HD+, IPS LCD डिस्प्ले के साथ 720×1612 पिक्सेल का रेसोलुशन और 269 ppi का पिक्सेल डेंसिटी होगा, जो Waterdrop Notch के साथ आएगा। जबकि यह स्मार्टफ़ोन 430 निट्स की ब्राइटनेस और 60Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।

Processor: इस स्मार्टफ़ोन में Unisoc SC9863A1 चिपसेट के साथ 1.6 GHz OCTA Core का प्रोसेसर Android v13 OS पर आधारित होगा।

Camera: इस स्मार्टफ़ोन में 13MP डुअल प्राइमरी कैमरा, LED फ़्लैश और Digital Zoom के साथ सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा भी होगा।

RAM & Storage: इस स्मार्टफ़ोन में 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ USB OTG का सपोर्ट भी होगा। जबकि इसमें इंटरनल स्टोरेज को Micro SD कार्ड के जरिए लगभग 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Battery: इस स्मार्टफ़ोन में 5000mAh दमदार नॉन-रिमूवेबल बैटरी के साथ USB टाइप-C पोर्ट भी होगा।

Connectivity: इस स्मार्टफ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए VoLTE, Wi-Fi 4, Bluetooth v4.2, A-GPS, Glonass और USB 2.0 फीचर्स होंगे। इसके अलावा इसमें Rear Fingerprint Sensor भी होगा।

इस स्मार्टफ़ोन की क्या कीमत होगी :

यदि हम अगर इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारें में बात करे, तो यह HMD कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारें में अभी तक किसी भी तरह की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं घोषित की है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा पता चला है की, इस स्मार्टफ़ोन की कीमत लगभग 9,899 रुपयों तक होने की संभावना है। जबकि यह स्मार्टफ़ोन Glacier Green, Indigo Black कलर के दो कलर ऑप्शंस के साथ आएगा।

यह भी पढ़े: HMD Skyline स्मार्टफोन 108MP कैमरा के साथ गीकबेंच पर हुआ स्पॉट, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply