Moto S50: 68W फ़ास्ट चार्जिंग, 50MP प्राइमरी कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा और 12GB RAM के साथ Motorola का नया स्मार्टफ़ोन हुआ लॉन्च, देखे कीमत
हम सब तो यह जानते ही होंगे की, आज के समय में टेक्नोलॉजी दुनिया की स्मार्टफ़ोन क्षेत्र में यह Motorola कंपनी अपने लक्ज़री कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर अमेरिकी (US) स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी मानी जाती है। आजकल बाज़ारों में कई सारी मशहूर स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनियां अपने लक्ज़री कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन को लॉन्च कर रही है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह Motorola कंपनी ने अपने सभी भारतीय ग्राहकों के लिए अपना एक लक्ज़री कैमरा क्वालिटी स्मार्टफ़ोन Moto S50 को हमारे भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। तो चलिए अब हम इस Moto S50 स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।
Moto S50 स्मार्टफ़ोन में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन्स होंगे
Display: इस स्मार्टफ़ोन में 6.36 इंच pOLED डिस्प्ले के साथ 1272 x 2670 पिक्सेल का रेसोलुशन और 460 ppi का पिक्सेल डेंसिटी होगा, जो Punch-hole डिस्प्ले के साथ आएगा। जबकि यह स्मार्टफ़ोन 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 120Hz की रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगा।
Processor: इस स्मार्टफ़ोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट के साथ OCTA Core का प्रोसेसर Android v14 Hello UI पर आधारित होगा।
Camera: इस स्मार्टफ़ोन में रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। इस स्मार्टफ़ोन में 50MP प्राइमरी कैमरा, 13MP Depth कैमरा और 10MP Telephoto कैमरा के साथ सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा भी होगा।
RAM & Storage: इस स्मार्टफ़ोन में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ UFS 3.1 का स्टोरेज टाइप भी होगा।
Battery: इस स्मार्टफ़ोन में 4310mAh दमदार Li-Po नॉन-रिमूवेबल बैटरी और 68W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 15W की Wireless Charging और USB टाइप-C पोर्ट भी होगा।
Connectivity: इस स्मार्टफ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.4, A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS और USB v2.0 फीचर्स होंगे। इसके अलावा इसमें In Display Fingerprint Sensor भी होगा।
इस स्मार्टफ़ोन की क्या कीमत होगी :
यदि हम अगर इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारें में बात करे, तो यह Motorola कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारें में अभी तक किसी भी तरह की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं घोषित की है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा पता चला है की, इस स्मार्टफ़ोन की कीमत लगभग 26,990 रुपयों तक होने की संभावना है। जबकि यह स्मार्टफ़ोन Apricot Crush, Midnight Blue, Glacier Green कलर के तीन कलर ऑप्शंस के साथ आएगा।
यह भी पढ़े: Moto का 50MP कैमरा, 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.