Nokia 6310 2024: 648 घंटे स्टैंडबाय टाइम और 1450mAh Li-ion बैटरी के साथ सिर्फ 3,999 रुपये में Nokia का नया फ़ोन जल्द होगा लॉन्च, देखे फीचर्स

Technology

हम सब तो यह जानते ही होंगे की, आज के समय में टेक्नोलॉजी दुनिया की मोबाइल क्षेत्र में यह Nokia कंपनी अपने शानदार मोबाइल फ़ोन के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर Finland देश की मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी मानी जाती है। आजकल बाज़ारों में कई सारी मशहूर मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनियां अपने शानदार मोबाइल फ़ोन को लॉन्च कर रही है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह Nokia कंपनी अपने सभी ग्राहकों के लिए अपना एक शानदार मोबाइल फ़ोन Nokia 6310 2024 को बहुत ही जल्द बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। तो चलिए अब हम इस Nokia 6310 2024 मोबाइल फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।

Nokia 6310 2024 मोबाइल फ़ोन में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन्स होंगे

Display: इस मोबाइल फ़ोन में 2.8 इंच TFT LCD डिस्प्ले के साथ 240×320 पिक्सेल का रेसोलुशन और 143 ppi का पिक्सेल डेंसिटी होगा।

Processor: इस मोबाइल फ़ोन में Unisoc 6531F चिपसेट का प्रोसेसर S30+ OS पर आधारित होगा।

Camera: इस मोबाइल फ़ोन में 0.3MP प्राइमरी कैमरा के साथ 640 x 480 पिक्सेल इमेज रेसोलुशन होगा। जबकि इस मोबाइल फ़ोन में LED फ़्लैश और Digital Zoom के बेहतरीन कैमरा फीचर्स होंगे।

RAM & Storage: इस मोबाइल फ़ोन में 8MB RAM और 16MB का इंटरनल स्टोरेज होगा। जबकि इसमें इंटरनल स्टोरेज को लगभग 32GB तक Micro SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Battery: इस मोबाइल फ़ोन में 1450mAh दमदार Li-ion रिमूवेबल बैटरी के अलावा इसमें लगभग 648 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिल जाएगा। जबकि यह मोबाइल फ़ोन USB टाइप-C पोर्ट के साथ आएगा।

Connectivity: इस मोबाइल फ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5.0, Wireless FM Radio, Torch Light, Games और Phone Book जैसे बेहतरीन फीचर्स होंगे।

इस मोबाइल फ़ोन की क्या कीमत होगी :

यदि हम अगर इस मोबाइल फ़ोन की कीमत के बारें में बात करे, तो यह Nokia कंपनी ने अपने इस मोबाइल फ़ोन की कीमत के बारें में अभी तक किसी भी तरह की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं घोषित की है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा पता चला है की, इस मोबाइल फ़ोन की कीमत लगभग 3,999 रुपयों तक होने की संभावना है। जबकि यह मोबाइल फ़ोन Black, Green कलर के दो कलर ऑप्शंस के साथ आएगा।

यह भी पढ़े: सिर्फ 3999 रुपये में Nokia का सबसे सस्ता फोन हुआ लॉन्च, UPI फीचर्स शामिल, देखे अन्य फीचर्स

Leave a Reply