Realme Note 60 5G स्मार्टफोन 8GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशंस हुए लिक, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Realme Note 60 5G Price : टेक्नोलॉजी दुनिया Realme कंपनी अपने नए स्मार्टफोन तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च करने लगी है, Realme कंपनी चीन की स्मार्टफोन बनानेवाली मशहूर कंपनी है, इसके स्मार्टफोन दुनिया समेत भारतीय मार्केट में ज्यादा पसंद करते हैं। इसलिए कंपनी इस वक्त अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इस स्मार्टफोन को लेकर इसके स्पेसिफिकेशंस लिक हुए है, इस स्मार्टफोन में 64 MP का मेन कैमरा, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ कई बेहतरीन फीचर्स शामिल किये है। अगर आप भी कोई स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो जानिए Realme Note 60 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Realme Note 60 5G के फीचर्स

Display : Realme Note 60 5G स्मार्टफोन में HD+ 6.8 इंच का बड़ा AMOLED Screen मिलेगा, जिसका 1080 x 2400  पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा, यह Punch Hole डिस्प्ले रहेगा,जिसका 90 Hz का रिफ्रेश रेट रहेगा, 387 ppi का पिक्सेल डेंसीटी मिलेगा, साथ ही इसका 180 Hz का Touch Sampling रेट रहेगा। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा।

Camera : Realme Note 60 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64 MP + 2 MP Dual Rear Camera सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Battery : Realme Note 60 5G स्मार्टफोन में दमदार बैटरी मिलेगी, इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 33W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

RAM & Storage : Realme Note 60 5G स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM के साथ 128 GB, 256 GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा। इसमें Micro SD कार्ड भी मिल सकता है जिससे 1TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v13 OS पर चलेगा, इसमें बेहतर परफॉरमेंस के लिए Mediatek Dimensity 1200 चिपसेट का
3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, USB-C v2.0 फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें In Display Fingerprint Sensor मिलेगा।

Realme Note 60 5G की कीमत

Realme कंपनी का यह Realme Note 60 5G स्मार्टफोन को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है, जिसमें Cosmic Black और Mars Orange कलर शामिल हो सकते है, इसमें विभिन्न स्टोरेज में वेरियंट भी रह सकते है। इसके लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिकघोषणा नहीं की है, लेकिन टेक जगत के प्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स की जानकारी अनुसार यह स्मार्टफोन जल्दी लॉन्च होगा और इसकी शुरुवाती कीमत 17 हजार से 19 हजार के आसपास रह सकती है, अगर आप भी कोई बेहतरीन फीचर्स वाला नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए Realme Note 60 5G स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: बहुत ही सस्ते बजट मे लॉन्च होगा, Infinix का 64 MP का शानदार कैमरा क्वालिटी वाला दमदार 5G फोन, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply