शानदार माइलेज के साथ Honda का धंदा बिगड़ने TVS Jupiter 110 नई जनरेशन भारत में लॉन्च, देखे इंजिन के साथ कीमत
TVS TVS Jupiter 110 2024 : भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में टू व्हीलर गाड़ियों का डिमांड दिन दिन बढ़ रहा है। इसमें दो पहिया बनानेवाली कंपनियां मार्केट में बहुत है, सामान्य लोगों के लिए बजट में गाड़ी भी कंपनियां पेश कर रही है। इसमें TVS कंपनी ने अपना नया स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है, यह TVS कंपनी की पहली स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च होने के बाद सबसे ज्यादा बिक्री होनेवाली स्कूटर में से एक है। यह स्कूटर Honda Activa को काफी टक्कर देने में सक्षम रही है। इस बीच कंपनी ने न्यू जनरेशन मॉडल भी लॉन्च किया है, जो TVS Jupiter 110 2024 है। इसकी शुरुवाती कीमत 73,700 रुपये एक्स-शोरूम रखी है। अगर आप भी बजट में नया स्कूटर घर लाना चाहते है तो जानिए TVS Jupiter 110 2024 स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
TVS Jupiter 110 के फीचर्स
TVS Jupiter 110 2024 में एक नई LED DRL स्ट्रिप दी है, जिसमें इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स मिलते है जो फ्रंट एप्रन पर फैले हैं। यह स्कूटर 2013 में लॉन्च करने के बाद शानदार डिजाइन में अब लॉन्च किया है। इस नई जनरेशन TVS Jupiter 110 के फ्रंट में 220 मिमी डिस्क ब्रेक, रियर में 130 मिमी ड्रम ब्रेक दिए है। साथ ही इनफिनिटी LED लैंप, LED लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, Bluetooth कनेक्टिविटी, फाइंड माई व्हीकल, डिस्टेंस टू एंपटी, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी ऐसे फीचर्स दिए है।
साथ ही इस स्कूटर में Voice Asist , मोबाइल चार्जिंग के लिए USB पोर्ट, 33 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, हजार्ड लाइट्स, फ्रंट फ्यूल फिलिंग, Piano ब्लैक फिनिश, मेटल मैक्स बॉडी, टर्न सिग्नल लैंप रीसेट, फॉलो मी हेडलैंप के साथ 2 हेलमेट रखने लिए जगह, 2 लीटर का ग्लोव बॉक्स, बैग हुक, ISS और iGO असिस्ट जैसे शानदार फीचर्स दिए है।
TVS Jupiter 110 का इंजिन
TVS Jupiter 110 2024 स्कूटर में काफी पॉवरफुल इंजिन दिया है, इसमें 113.3 सीसी यूनिट दिया है जो एयर-कूल्ड और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ मिलता है। इसमें इंजिन 5,000 RPM पर 7.91 BHP का अधिकतम पावर और 5,000 RPM पर 9.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजिन CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है। लेकिन जो नया है वह इलेक्ट्रिक असिस्ट है, जो टॉर्क उत्पादन को 9.8 Nm तक बढ़ाता है। इसका फायदा गाड़ी को ओवरटेक करने के वक्त में काम आता है। इसमें फ्यूल टैंक कैपसिटी 5 लीटर की दी है। इस TVS Jupiter 110 2024 टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा है। इसका माइलेज 62KMPL रहेगा।
TVS Jupiter 110 की कीमत
TVS कंपनी ने इस नए जनरेशन TVS Jupiter 110 2024 को 4 वेरिएंट और 6 कलर में लॉन्च किया है, उस 4 वेरियंट में ड्रम, ड्रम अलॉय, ड्रम SXC और डिस्क SXC है, साथ ही इसके 6 कलर है, जिसमें स्टारलाईट ब्लू ग्लॉस, लूनर व्हाइट ग्लॉस, मेटियोर रेड ग्लॉस, डॉन ब्लू मैट, टाइटेनियम ग्रे मैट और गैलेक्टिक कॉपर मैट( Starlight Blue Gloss, Lunar White Gloss, Meteor Red Gloss, Dawn Blue Matte, Titanium Gray Matte and Galactic Copper Matte) कलर में लॉन्च किया है। साथ ही इसकी शुरुवाती कीमत 73,700 रुपये एक्स-शोरूम रखी है। साथ ही इसके दूसरे वेरियंट में 89 हजार 990 रूपये भी कीमत रखी है। अगर आप भी कोई नई शानदार स्पीड के साथ दमदार इंजिन वाली स्कूटर कम बजट में खरीदना चाहते है तो TVS Jupiter 110 2024 सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.