Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन 50MP का कैमरा, 512GB के स्टोरेज के साथ होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Motorola Edge 50 Neo Price : टेक जगत में स्मार्टफोन मेकर कंपनी Motorola का नाम सबके पहचान वाला है, मोटोरोला कंपनी चीन स्मार्टफोन बनानेवाली मशहूर कंपनी है, इस कंपनी के स्मार्टफोन दुनिया समेत भारत में ज्यादा पसंद करते है। इस बीच कंपनी अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इस स्मार्टफोन का नाम Motorola Edge 50 Neo है, यह स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Neo का सक्सेसर होगा, इसका टीजर भी कंपनी ने जारी किया है। इसमें 50MP का कैमरा के साथ दूसरे दो कैमरा मिलेंगे, साथ सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा भी मिलेगा, इसके साथ इसमें 512GB तक स्टोरेज भी मिल सकता है, साथ ही इसमें कई सारे तगड़े फीचर्स शामिल होंगे, यह एक मिडरेंज बजट स्मार्टफोन होगा, अगर आप भी कोई मिडरेंज स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो जानिए Motorola Edge 50 Neoके फीचर्स और कीमत के बारे में।

Motorola Edge 50 Neo के फीचर्स

Display : Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन में 6.67 इंच का P-OLED Screen मिलेगा, जिसका 1080 x 2400 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा, यह Punch Hole डिस्प्ले रहेगा, इसका 165 Hz का रिफ्रेश रेट रहेगा। 395 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा, 2100 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा।

Camera : Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें OIS के साथ 50 MP का मेन प्राइमरी कैमरा + 13 MP का टेलीफोटो + 10 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा, सेल्फी लव्हर्स के लिए इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 MP सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Battery : Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन में 4310 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलेगी, जिसे 68W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

RAM & Storage : Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB RAM+ 12 GB RAM के साथ 256 GB + 512GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा, साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट का Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C v2.0 फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें In Display Fingerprint Sensor मिलेगा। इसको IP68 रेटिंग मिली है यह स्मार्टफोन धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा।

Motorola Edge 50 Neo की कीमत

Motorola कंपनी Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन को 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है, जिसमें Gray, Blue, Poinciana, और Milk कलर शामिल होंगे। इसमें विभिन्न वेरियंट भी होंगे, इसके लॉन्चिंग, कीमत को लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह स्मार्टफोन इस महीने लॉन्च हो सकता है इसकी शुरुवाती कीमत 27 हजार से 29 हजार 999 रूपये की बीच रह सकती है। अगर आप कोई इस बजट में स्मार्टफोन खरीदना चाहते ही तो आपके लिए Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।

Leave a Reply