5100mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Oppo A80 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Oppo A80 5G Price : टेक्नोलॉजी जगत में Oppo कंपनी को कौन नहीं जानता है, Oppo कंपनी चीन की सबसे बड़ी स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनियों में से एक कंपनी है, जिसके स्मार्टफोन दुनियाभर में बहुत ज्यादा पसंद करते है। कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन नेदरलैंड में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Oppo A80 5G है, जो की यह स्मार्टफोन Oppo A3 Pro का रिब्रांडेंड वर्जन है, जिसे Oppo कंपनी ने इसी साल जून 2024 को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दिया है, साथ हीइसमें 50MP का प्रायमरी कैमरा के साथ और भी तगड़े फीचर्स शामिल किये है, अगर आप भी बेहतरीन कैमरा वाला स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे है तो जानिए Oppo A80 5G के स्मार्टफोन फीचर्स और कीमत के बारे में।
Oppo A80 5G के फीचर्स
Display : Oppo A80 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का LCD Screen मिलेगा, जिसका 720 x 1604 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह Punch Hole डिस्प्ले रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट रहेगा। 264ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। साथ ही 1000 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा।
Camera : Oppo A80 5G स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 MP का मेन प्राइमरी कैमरा + 2 MP का सेकंडरी कैमरा मिलेगा। साथ ही सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Battery : Oppo A80 5G स्मार्टफोन में पॉवरफुल बैटरी मैगी, इसमें 5100 mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 45W SUPERVOOC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
RAM & Storage : Oppo A80 5G स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB LPDDR4x RAM के साथ 256 GB UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज दिया है।
Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 बेस्ड ColorOS 14 पर चलेगा, इसमें Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट का 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Dual Sim, 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi -5 , USB-C v2.0, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें In Display Fingerprint Sensor मिलेगा। इसका कुल वजन 186 ग्राम है।
Oppo A80 5G की कीमत
Oppo कंपनी ने इस Oppo A80 5G स्मार्टफोन को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें स्ट्रेरी ब्लैक और पर्पल कलर शामिल है। यह स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ है, इसलिए धूल और पानी से यह स्मार्टफोन सुरक्षित रहेगा। Oppo कंपनी ने इस स्मार्टफोन को शुरुवाती में सिर्फ नेदरलॅंड्स में लॉन्च किया है, इसकी कीमत €299 यूरो (भारतीय चलन में लगभग 27,576 रुपये) है। इस स्मार्टफोन वर्तमान में बिक्री के लिए Oppo Netherlands वेबसाइट पर उपलब्ध किया है। अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है और आपको Oppo के फोन पसंद आते है तो आपके लिए Oppo A80 5G स्मार्टफोन बेहतर विकल्प रहेगा।
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.