कम बजट में 5100 mAh बैटरी, 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला OPPO का स्मार्टफोन लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

OPPO K12x 5G Price : टेक दुनिया में चीन की कंपनियों ने पूरा वर्चस्व निर्माण किया है, ज्यादातर स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनियां चीन की ही है, इसमें OPPO कंपनी को कौन नहीं जानता है, OPPO के स्मार्टफोन दुनिया समेत भारत में बहुत ज्यादा पसंद करते है, इस कंपनी के स्मार्टफोन बहुत ही शानदार डिजाइन के साथ बजट में रहते है, इसलिए उन्हें ज्यादा पसंद करते है। इस बीच OPPO कंपनी का एक शानदार स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद है, इसका नाम OPPO K12x 5G है, यह एक किफायती बजटवाला स्मार्टफोन है जो महंगे फोन में फीचर्स रहते है ऐसेही इसमें तगड़े फीचर्स शामिल है। अगर आप भी कोई कम बजट में नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो जानिए OPPO K12x 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत बारे में।

OPPO K12x 5G के फीचर्स

Display : OPPO K12x स्मार्टफोन में 5G 6.67 इंच का LCD Screen दिया है। जिसका 720 x 1604 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलता है, यह Punch Hole Display रहेगा, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा, साथ ही इसका 120 Hz Touch Sampling रेट रहेगा। इसमें 264 PPI का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, साथ 1000 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलता है।

Camera : OPPO K12x 5G स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, इसमें 32 MP मेन कैमरा + 2 MP पोर्टेट कैमरा दिया है। सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

Battery : OPPO K12x 5G स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल बैटरी दी है, इसमें 5100 mAh की बैटरी दी है, जिसे 45W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। जिससे बैटरी सिर्फ 74 मिनट में फूल चार्ज होगी।

RAM & Storage : OPPO K12x 5G स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 6 GB RAM LPDDR4X + 8 GB RAM के साथ 128 GB+ 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलता है, इसमें Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट का 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर दिया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, USB-C v2.0 फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें Side Fingerprint Sensor मिलेगा। Geomagnetic sensor, Proximity sensor, Light sensor, Acceleration sensor, Gravity sensor दिए है। इसका वज़न सिर्फ़ 186 ग्राम है

OPPO K12x 5G की कीमत

OPPO के इस OPPO K12x 5G स्मार्टफोन को IP54 रेटिंग मिला है, जिससे धूल और पानी से फोन सुरक्षित रहेगा। इस स्मार्टफोन को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Midnight Violet, Breeze Blue कलर शामिल है, इस OPPO K12x 5G स्मार्टफोन के 6GB+128GB वेरियंट की कीमत सिर्फ़ 12 हजार 999 है। साथ ही 8GB+256GB वेरियंट की कीमत 15 हजार 999 है। यह स्मार्टफोन कई ई कॉमर्स प्लेटफार्म पर उपलब्ध है और इसे आप Flipkart, OPPO e-स्टोर, मेनलाइन रिटेल आउटलेट से खरीद सकते हैं। साथ ही इसपर कई शानदार ऑफर भी चालू है। अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपके लिए OPPO K12x 5G बेहतर विकल्प रहेगा।

Leave a Reply