Boat Stone 170 LFW Edition: 5W की शानदार साउंड क्वालिटी और 1800mAh दमदार बैटरी के साथ Boat ने लॉन्च किया ब्लूटूथ स्पीकर, जानिए इसकी कीमत

Technology

हम आपको यह बता दे की, हमारे भारतीय बाज़ार में टेक्नोलॉजी सेक्टर के ब्लूटूथ स्पीकर्स के क्षेत्र में यह Boat कंपनी अपने शानदार ब्लूटूथ स्पीकर्स के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर ब्लूटूथ स्पीकर निर्माता कंपनी मानी जाती है। आज के समय में हमारे देश में कई सारे युवाओं से लेकर बड़े बुजुर्ग लोगों को म्यूजिक की शानदार साउंड क्वालिटी का अनुभव लेने के लिए ब्लूटूथ स्पीकर्स काफी ज्यादा पसंद आ रहे है। आजकल हमारे भारतीय बाज़ार में कई सारी मशहूर ब्लूटूथ स्पीकर निर्माता कंपनियां अपने शानदार ब्लूटूथ स्पीकर्स को लॉन्च कर रही है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह Boat कंपनी ने अपने सभी भारतीय ग्राहकों के लिए अपना शानदार ब्लूटूथ स्पीकर Boat Stone 170 LFW Edition को हमारे भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। तो चलिए अब हम इस Boat Stone 170 LFW Edition ब्लूटूथ स्पीकर के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।

Boat Stone 170 LFW Edition ब्लूटूथ स्पीकर के स्पेसिफिकेशन्स

Drivers: यह ब्लूटूथ स्पीकर 4.445 cm फुल रेंज ड्राइवर्स के साथ आता है।

Frequency: यह ब्लूटूथ स्पीकर 180Hz से लेकर 18KHz की फ्रीक्वेंसी के साथ आता है।

Design: यह ब्लूटूथ स्पीकर बेहतर और आसान पोर्टेबिलिटी के लिए कॉम्पैक्ट और हलके वजन की डिज़ाइन के साथ आता है। जबकि यह ब्लूटूथ स्पीकर IPX6 स्पलैश और वॉटर रेजिस्टेंस टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

Multiple Connectivity: यह ब्लूटूथ स्पीकर मल्टी-कनेक्टिविटी मोड्स के रूप में ब्लूटूथ V4.2 और SD कार्ड स्लॉट के साथ आता है। याने की आसान पैरिंग के लिए आप इसे किसी भी तरह की मोड के जरिए कनेक्ट कर सकते है। जबकि यह ब्लूटूथ स्पीकर एक मल्टी-फ़ंक्शन बटन और वॉल्यूम बटन्स के इंटीग्रेटेड कंट्रोल्स के साथ आता है।

Battery: यह ब्लूटूथ स्पीकर 1800mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। याने की इस ब्लूटूथ स्पीकर को सिर्फ 4 घंटे चार्ज करने पर लगभग 6 घंटे का शानदार नॉन-स्टॉप म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल जाता है। जबकि इस ब्लूटूथ स्पीकर की रेंज लगभग 10 मीटर तक चलती है।

Sound Quality: यह TWS फीचर के जरिए बेहतर ऑडियो अनुभव के लिए दो Stone 170 LFW Edition स्पीकर्स को काफी आसानी के साथ कनेक्ट कर सकते है। जबकि इन दो ब्लूटूथ स्पीकर्स को कनेक्ट करके आप साउंड को दोगुना ज्यादा कर सकते है और इसके म्यूजिक का आनंद दोगुना ज्यादा ले सकते है। यह ब्लूटूथ स्पीकर 5W की आउटपुट पॉवर के साथ आता है। याने की यह ब्लूटूथ स्पीकर 5W की Boat प्रीमियम HD साउंड और गहरे तेज़ बास के साथ म्यूजिक सुनने का एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है।

इस ब्लूटूथ स्पीकर की क्या कीमत होगी :

यदि हम इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत के बारें में बात करे, तो इस ब्लूटूथ स्पीकर की अनुमानित कीमत लगभग 2,490 रुपये है। लेकिन यह ब्लूटूथ स्पीकर Boat कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 60 प्रतिशत की बेहतरीन डिस्काउंट के साथ सिर्फ 999 रुपये और 48 प्रतिशत की बेहतरीन डिस्काउंट के साथ सिर्फ 1,299 रुपये की किफायती कीमत में मिल जाएगा। जबकि यह ब्लूटूथ स्पीकर फायर ब्रिक, डार्क ब्लू और ऑलिव ड्रैब कलर के तीन कलर ऑप्शंस के साथ आता है।

यह भी पढ़े: Boat Stone 190: 52mm गतिशील फुल रेंज ड्राइवर्स और 5W RMS की ज़बरदस्त साउंड क्वालिटी के साथ Boat ने लॉन्च किया ब्लूटूथ स्पीकर, जानिए इसकी कीमत

Leave a Reply