Boat Stone 1350: 30W RMS की ज़बरदस्त साउंड क्वालिटी और 4000mAh की दमदार बैटरी के साथ Boat ने लॉन्च किया ब्लूटूथ स्पीकर, जानिए इसकी कीमत

Technology

हम सब तो यह जानते ही होंगे की, हमारे भारतीय बाज़ार में टेक्नोलॉजी सेक्टर के ब्लूटूथ स्पीकर्स के क्षेत्र में यह Boat कंपनी अपने ज़बरदस्त ब्लूटूथ स्पीकर्स के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर ब्लूटूथ स्पीकर निर्माता कंपनी मानी जाती है। आज के समय में हमारे देश में कई सारे युवाओं से लेकर बड़े बुजुर्ग लोगों को म्यूजिक की ज़बरदस्त साउंड क्वालिटी का अनुभव लेने के लिए ब्लूटूथ स्पीकर्स काफी ज्यादा पसंद आ रहे है। आजकल हमारे भारतीय बाज़ार में कई सारी मशहूर ब्लूटूथ स्पीकर निर्माता कंपनियां अपने ज़बरदस्त ब्लूटूथ स्पीकर्स को लॉन्च कर रही है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह Boat कंपनी ने अपने सभी भारतीय ग्राहकों के लिए अपना ज़बरदस्त ब्लूटूथ स्पीकर Boat Stone 1350 को हमारे भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। तो चलिए अब हम इस Boat Stone 1350 ब्लूटूथ स्पीकर के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।

Boat Stone 1350 ब्लूटूथ स्पीकर के स्पेसिफिकेशन्स

Drivers: इस ब्लूटूथ स्पीकर में 70mm x 2 गतिशील ड्राइवर्स होंगे।

Frequency: इस ब्लूटूथ स्पीकर की फ्रीक्वेंसी लगभग 65Hz से लेकर 20KHz तक की होगी।

Design: हम अगर इस ब्लूटूथ स्पीकर की डिज़ाइन के बारें में बात करे, तो यह ब्लूटूथ स्पीकर 360 डिग्री एर्गोनॉमिक डिज़ाइन के साथ आता है। यह ब्लूटूथ स्पीकर IPX6 स्पलैश और वॉटर रेजिस्टेंस टेक्नोलॉजी के साथ आता है। जबकि यह ब्लूटूथ स्पीकर बेहतर और आसान पोर्टेबिलिटी के लिए एक शोल्डर कैर्री स्ट्रैप के साथ आता है।

Dual Connectivity: हम अगर इस ब्लूटूथ स्पीकर की कनेक्टिविटी के बारें में बात करे, तो यह स्पीकर डुअल-कनेक्टिविटी मोड्स के रूप में ब्लूटूथ v5.0 और AUX को सपोर्ट करता है। याने की आसान पैरिंग के लिए आप इसे किसी भी तरह के मोड के जरिए कनेक्ट कर सकते है। यहांतक की इस ब्लूटूथ स्पीकर में आप सिर्फ एक क्लिक से वॉइस असिस्टेंट फीचर को एक्टिवेट कर सकते है।

Battery: इस ब्लूटूथ स्पीकर में 4000mAh की दमदार बैटरी होगी। याने की यह ब्लूटूथ स्पीकर सिर्फ एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 5 घंटे का ज़बरदस्त नॉन-स्टॉप म्यूजिक प्लेबैक टाइम 60 प्रतिशत की वॉल्यूम पर प्रदान करता है। जबकि इस ब्लूटूथ स्पीकर में टाइप सी चार्जिंग इंटरफ़ेस भी शामिल होगा। इस ब्लूटूथ स्पीकर की रेंज लगभग 10 मीटर तक चलती है।

Boat Stone 1350 ब्लूटूथ स्पीकर की ज़बरदस्त Sound Quality

हम अगर इस ब्लूटूथ स्पीकर में मिलने वाली ज़बरदस्त साउंड क्वालिटी के बारें में बात करे, तो यह TWS टेक्नोलॉजी फीचर के जरिए बेहतर ऑडियो अनुभव के लिए दो Stone 1350 स्पीकर्स को काफी आसानी के साथ कनेक्ट कर सकते है। जबकि इन दो ब्लूटूथ स्पीकर्स को जोड़कर आप साउंड को दोगुना ज्यादा कर सकते है और इसके म्यूजिक का आनंद दोगुना ज्यादा ले सकते है। जबकि यह ब्लूटूथ स्पीकर 30W RMS की आउटपुट पॉवर के साथ आता है। याने की यह ब्लूटूथ स्पीकर 30W RMS की Boat सिग्नेचर साउंड और पैसिव रेडिएटर्स के साथ म्यूजिक सुनने का एक बेहतरीन अनुभव सुनिश्चित कर देता है।

इस ब्लूटूथ स्पीकर की क्या कीमत होगी :

यदि हम इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत के बारें में बात करे, तो इस ब्लूटूथ स्पीकर की अनुमानित कीमत लगभग 7,990 रुपये है। लेकिन यह ब्लूटूथ स्पीकर Boat कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 44 प्रतिशत की बेहतरीन डिस्काउंट के साथ सिर्फ 4,499 रुपये की किफायती कीमत में मिल जाएगा। जबकि यह ब्लूटूथ स्पीकर ब्लैक, ब्लू और रेड कलर के तीन कलर ऑप्शंस के साथ आता है।

यह भी पढ़े: Boat Stone 190 Captain America Marvel Edition: 52mm फुल रेंज ड्राइवर्स और 5W RMS की बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ Boat ने लॉन्च किया ब्लूटूथ स्पीकर, देखे कीमत

Leave a Reply