1TB स्टोरेज, 50MP का कैमरा, 65W चार्जिंग सपोर्ट के साथ Asus का फोन हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

c टेक्नोलॉजी जगत की कंप्यूटर बनानेवाली दुनिया की प्रसिद्ध कंपनी Asus है जो जापान स्थित तैवान की कंपनी है। यह Asus कंपनी अब अपने तगड़े स्मार्टफोन भी लॉन्च कर रही है, अब Asus कंपनी ने नया फोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Asus ROG 8 Pro है, यह फोन जो गेमिंग का शानदार एक्सपेरिएंस लेना चाहते है उनके लिए यह फोन काफी फायदेमंद साबित होगा, इस फोन को AnTuTu पर टॉप रैंक मिला है। यह फोन एक फ्लैगशिप डिवाइस है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही काफी पॉवरफुल RAM दिया है, और तगड़ा स्टोरेज भी शामिल किया है। यह फोन AnTuTu लिस्ट में सबसे ज्यादा स्कोर कर टॉप पोजीशन में है। अगर आप भी कोई गेमिंग के लिए तगड़ा फोन खरीदना चाहते है तो जानिए Asus ROG 8 Pro फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Version 1.0.0

Asus ROG 8 Pro के फीचर्स

Display : Asus ROG 8 Pro स्मार्टफोन में 6.78  इंच का ,LTPO AMOLED Screen मिलेगा, जिसका 1080 x 2400 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। इसका 165 Hz का रिफ्रेश रेट रहेगा, इसका 2500 निट्स का पिक ब्राइटनेस रहेगा, डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन मिलेगा। .

Camera : Asus ROG 8 Pro स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें OIS के साथ 50 MP + 13 MP का कैमरा सेटअप मिलेगा, साथ ही सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 MP का Sony IMX890 कैमरा मिलेगा।

Battery : Asus ROG 8 Pro स्मार्टफोन में 5500 mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 65W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। 15W वायरलेस चार्जिंग दी गई है

RAM & Storage : Asus ROG 8 Pro स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें LPDDR5X 16 GB RAM, LPDDR5X24 GB RAM के साथ 512 GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा। साथ ही इसमें 1TB तक स्टोरेज भी मिलेगा।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 ROG UI OS पर चलेगा, इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 चिपसेट का 3.3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, Supports 2.4GHz/ 5GHz/ 6GHz WiFi, WiFi 7, NFC, USB-C, GNSS, Galileo, QZSS फीचर्स मिलेंगे, E-compass, Proximity, Ambient Light, Accelerator Gyro(Support ARCore) सेंसर मिलेंगे,साथ ही इसमें In Display Fingerprint Sensor मिलेगा, डुअल सिम रहेगा, इसका कुल वजन 225 ग्राम रहेगा।

Asus ROG 8 Pro की कीमत

Asus ROG 8 Pro फोन को सिंगल कलर Phantom Black में लॉन्च किया है, कंपनी ने इस गेमिंग स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया है, जिसकी शुरुवाती कीमत 94 हजार 999 रूपये रखी है। अगर आप भी कोई नया गेमिंग के लिए बिग बजट में तगड़ा फोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए Asus ROG 8 Pro फोन बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: Honor का यह स्‍मार्टफोन 12GB रैम, 50MP कैमरा के साथ हो गया लॉन्‍च, देखे फीचर्स और देखे कीमत

Leave a Reply