Samsung का M35 स्मार्टफोन 6000 mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ 17 जुलाई को भारत में हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Samsung M35 Smartphone Price : टेक्नोलॉजी जगत में Samsung कंपनी का नाम सबसे टॉप में आता है, सैमसंग कंपनी दुनिया समेत सब मार्केट में अपने शानदार स्मार्टफोन और अन्य प्रोडक्ट के कारण काफी मशहूर है, कंपनी लगातार अपने नए नए सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है, इस बीच कंपनी M सीरीज को एक्सपेंड कर रही है। कंपनी ने M सीरीज में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, कंपनी अपने इस सीरीज के M35 5G को भारत में लॉन्च करने का फैसला कर दिया है। भारतीय मार्केट में यह स्मार्टफोन 17 जुलाई को लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन को लेकर Samsung कंपनी ने कुछ फीचर्स की ज्जानकारी दी है, अगर आप भी Samsung के स्मार्टफोन पसंद करते है तो जानिए Samsung Galaxy M35 स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Samsung M35 के फीचर्स
Display :Samsung M35 स्मार्टफोन में 6.6 इंच का Super AMOLED Screen मिलेगा, जिसका 1080 x 2340 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा,, जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट रहेगा, इसका 1000 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा, 390 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus Plus का प्रोटेक्शन मिलेगा।
Camera : Samsung M35 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें OIS के साथ 50 MP का मेन कैमरा + 8 MP सेकेंडरी कैमरा + 2 MP का कैमरा मिलेगा। साथ ही OIS सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 13 MP Front Camera
Battery : Samsung M35 स्मार्टफोन में काफी पॉवरफुल बैटरी मिलेगी, इसमें 6000 mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 25W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
RAM & Storage : Samsung M35 स्मार्टफोन में स्मार्टफोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8 GB RAM के साथ 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा, साथ ही इसमें Memory CArd (Hybrid) स्लॉट भी मिलेगा जिससे 1TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा, इसमें Samsung Exynos 1380 चिपसेट का 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C v2.0 फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें In Display Fingerprint Sensor मिलेगा। साथ ही Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope सेंसर मिलेंगे, इसका कुल वजन 222 ग्राम रहेगा।
Samsung Galaxy M35 5G की कीमत
सैमसंग कंपनी ने इस Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन को 3 कलर में लॉन्च करेगी,, जिसमें Dark Blue, Grey, Light Blue कलर शामिल होंगे। यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में 17 जुलाई को हुआ लॉन्च। इसकी शुरुवाती कीमत 18 हजार 990 से 20 हजार 990 रूपये तक रह सकती है। अगर आप भी कोई नया शानदार फीचर्स वाला किफायती बजट में स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: Truke कंपनी का झक्कास साउंड क्वालिटी और 45 घंटे की बैटरी बैकअप वाला सस्ता ईयरबड्स लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.