Boat Stone 190 Pro: बेहतरीन साउंड क्वालिटी और 12 घंटे बैकअप के साथ Boat ने लॉन्च किया ज़बरदस्त ब्लूटूथ स्पीकर, जानिए इसकी कीमत

Technology

हम सब तो यह जानते ही होंगे की, हमारे भारतीय बाज़ार में टेक्नोलॉजी सेक्टर के ब्लूटूथ स्पीकर्स के क्षेत्र में यह Boat कंपनी अपने बेहतरीन ब्लूटूथ स्पीकर्स के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर ब्लूटूथ स्पीकर निर्माता कंपनी मानी जाती है। आज के समय में हमारे देश में कई सारे युवाओं से लेकर बड़े बुजुर्ग लोगों को म्यूजिक की शानदार साउंड क्वालिटी का अनुभव लेने के लिए ब्लूटूथ स्पीकर्स काफी ज्यादा पसंद आ रहे है। आजकल हमारे भारतीय बाज़ार में कई सारी मशहूर ब्लूटूथ स्पीकर निर्माता कंपनियां अपने शानदार ब्लूटूथ स्पीकर्स को लॉन्च कर रही है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह Boat कंपनी ने अपने सभी ग्राहकों के लिए अपना शानदार ब्लूटूथ स्पीकर Boat Stone190 Pro को कुछ समय पहले ही हमारे भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। तो चलिए अब हम इस Boat Stone 190 Pro ब्लूटूथ स्पीकर के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।

Boat Stone 190 Pro ब्लूटूथ स्पीकर के स्पेसिफिकेशन्स

हम अगर इस ब्लूटूथ स्पीकर के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में बात करे, तो Boat कंपनी के इस ब्लूटूथ स्पीकर में डायमेंशन 99(L)x99(B)x47.5(H)mm का होगा। इसमें 2mm के गतिशील ड्राइवर्स मौजूद होंगे।इस ब्लूटूथ स्पीकर की फ्रीक्वेंसी लगभग 40HZ से लेकर 18KHZ तक की होगी। इस ब्लूटूथ स्पीकर का वज़न लगभग 940 ग्राम है। इस ब्लूटूथ स्पीकर में एक वन टच वॉयस असिस्टेंट होगा।

जबकि इसके अलावा इस ब्लूटूथ स्पीकर में हैंड्स-फ़्री कॉलिंग के लिए इसमें एक बिल्ट-इन माइक्रोफ़ोन होगा। जिससे की आप काफी आसानी से म्यूजिक के समय भी बिना किसी रूकावट के कॉल अटेंड कर सकते है। इसमें एक IPX6 स्पलैश और वॉटर रेजिस्टेंस भी होगा। इस एक स्पीकर में अनेक सम्भावनाएँ होंगी और इसमें अनेक मल्टीपल कनेक्टिविटी मोड का सपोर्ट होगा। जैसे की यह ब्लूटूथ स्पीकर AUX, ब्लूटूथ v5.3, USB टाइप-C और TF कार्ड के साथ पूरी तरह से अनुकूल होगा। जिससे की आप किसी भी तरह के मोड के जरिए अपने म्यूजिक का आनंद ले सकते है।

Boat Stone 190 Pro ब्लूटूथ स्पीकर की बेहतरीन साउंड क्वालिटी

हम अगर इस ब्लूटूथ स्पीकर के मिलने वाली बेहतरीन साउंड क्वालिटी के बारें में बात करे, तो इस ब्लूटूथ स्पीकर में 2x याने की दोगुना पॉवर के लिए इसमें TWS फंक्शन पैरिंग के साथ साउंड को दोगुना ज्यादा कर सकते है, और इसके इमर्सिव स्टीरियो साउंड के लिए वायरलेस तरीके से एक और स्टोन 190 प्रो को पेयर करके काफी आसानी के साथ इसके म्यूजिक का मजा और दोगुना ज्यादा ले सकते है। इस ब्लूटूथ स्पीकर में 5W की आउटपुट पावर की बोट सिग्नेचर साउंड के साथ इसे सही बास और स्पष्टता के साथ बढ़ा सकते है। जिससे की आप इस स्पीकर की बेहतरीन साउंड क्वालिटी का आनंद ले सकते है।

Boat Stone 190 Pro ब्लूटूथ स्पीकर की दमदार बैटरी

हम अगर इस ब्लूटूथ स्पीकर के मिलने वाली दमदार बैटरी के बारें में बात करे, तो इस ब्लूटूथ स्पीकर में 800mAh की दमदार बैटरी होगी। जिससे की इस ब्लूटूथ स्पीकर को केवल सिर्फ 2 घंटे चार्ज करने पर इसमें 12 घंटों तक का शानदार म्यूजिक प्लेबैक टाइम 60% तक की वॉल्यूम के साथ मिलेगा। इस ब्लूटूथ स्पीकर की रेंज लगभग 10 मीटर तक चलेगी। जबकि या ब्लूटूथ स्पीकर ब्लूटूथ v5.3 वर्शन के साथ आएगा और इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट शामिल होगी।

इस ब्लूटूथ स्पीकर की क्या कीमत होगी :

यदि हम इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत के बारें में बात करे, तो Boat कंपनी के इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत लगभग 1,099 रुपयों तक है। जबकि यह ब्लूटूथ स्पीकर रेजिंग ब्लैक और ट्रॉपिकल ब्लू के दो कलर ऑप्शंस में शामिल है।

यह भी पढ़े: Boat Stone Lumos: पॉवरफुल साउंड क्वालिटी और शानदार फीचर्स के साथ Boat कंपनी का नया ब्लूटूथ स्पीकर हुआ लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स और कीमत!

Leave a Reply