Hero Xoom 160: बेहतरीन फीचर्स, आकर्षक डिज़ाइन और पॉवरफुल इंजन के साथ Hero की नई स्कूटर बहुत जल्द होगी लॉन्च, जानिए इसकी कीमत
हम सबको तो यह पता ही होगा की, हमारे भारतीय बाज़ार में ऑटोमोबाइल सेक्टर के टू व्हीलर सेगमेंट में यह Hero मोटोकॉर्प कंपनी अपने शानदार टू व्हीलर्स के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनी मानी जाती है। आजकल हमारे भारतीय बाज़ार में कई सारी मशहूर टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनियां अपने शानदार टू व्हीलर्स को लॉन्च कर रही है। हालाँकि यह Hero मोटोकॉर्प कंपनी ने कुछ समय पहले ही इटली के मिलान में आयोजित EICMA 2023 इवेंट में धमाकेदार एंट्री कर दी थी। जबकि इसीके चलते हुए अब यह Hero मोटोकॉर्प कंपनी अपने सभी भारतीय ग्राहकों के लिए अपना पहला एडवेंचर स्कूटर Hero Xoom 160 को बहुत ही जल्द हमारे भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। तो चलिए अब हम इस Hero Xoom 160 एडवेंचर स्कूटर के बारें में डिटेल में जानेंगे।
Hero Xoom 160 एडवेंचर स्कूटर में बेहतरीन फीचर्स होंगे
हम अगर इस एडवेंचर स्कूटर में मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स के बारें में बात करे, तो आपको इस एडवेंचर स्कूटर में LED इल्यूमिनेशन, एक डिजिटल कंसोल, एक स्मार्ट की, एक इग्निशन डायल, रिमोट से चलने वाली कुंजी इग्निशन और स्मार्ट फाइंड फीचर जैसे कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। जबकि इस एडवेंचर स्कूटर में सुरक्षा के तौर पर, आपको इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक और ब्लॉक पैटर्न टायर्स के साथ 14-इंच व्हील जैसे कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
Hero Xoom 160 एडवेंचर स्कूटर में आकर्षक डिज़ाइन होगा
हम अगर इस एडवेंचर स्कूटर में मिलने वाले आकर्षक डिज़ाइन के बारें में बात करे, तो इस एडवेंचर स्कूटर ज़ूम 160 को ऑफ-रोडिंग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। जबकि आपको इस एडवेंचर स्कूटर में एक मस्कुलर बॉडी और लंबा स्टांस देखने को मिल जाएगा। यहांतक की आपको इस एडवेंचर स्कूटर के फ्रंट एंड में स्प्लिट LED हेडलाइट, एक ट्रांसपेरेंट विज़र, सेंट्रल स्पाइन वाली मैक्सी-स्कूटर बॉडी और एक सिंगल-पीस सीट भी देखने को मिल जाएगी। तो कुल मिलाकर, यह ज़ूम 160 एक आकर्षक और एडवेंचरस स्कूटर साबित होने वाला है, जो की निश्चित रूप से रास्तों पर सभी लोगों का ध्यान खींचने वाला है।
Hero Xoom 160 एडवेंचर स्कूटर में पॉवरफुल इंजन होगा
हम अगर इस एडवेंचर स्कूटर में मिलने वाले पॉवरफुल इंजन के बारें में बात करे, तो आपको इस एडवेंचर स्कूटर में 156cc लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिल जाएगा। जो हीरो की i3s टेक्नोलॉजी के साथ लैस होगा। हालांकि अभी तक इस एडवेंचर स्कूटर की पॉवर फिग्स के बारें में खुलासा होना बाकी है। जबकि इस एडवेंचर स्कूटर का यह लिक्विड-कूल्ड इंजन बेहतरीन परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी प्रदान करने वाला है। जो इसे बाकी सभी स्कूटरों से अलग करने वाला है।
इस एडवेंचर स्कूटर की क्या कीमत होगी :
यदि हम इस एडवेंचर स्कूटर की कीमत के बारें में बात करे, तो इस एडवेंचर स्कूटर की अनुमानित कीमत लगभग 1,10,000 रुपयों से लेकर 1,20,000 रुपयों तक होने की संभावना हो सकती है।
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.