MG Gloster Storm Series: Kia की वाट लगाने, लक्ज़री फीचर्स और दमदार इंजन के साथ MG कंपनी की नई Storm Series हुई लॉन्च, जानिए इसकी कीमत
हम सब तो यह जानते ही होंगे की, हमारे भारतीय बाज़ार में ऑटोमोबाइल सेक्टर के फोर व्हीलर सेगमेंट में यह MG मोटर्स कंपनी अपनी लक्ज़री कारों के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर कार निर्माता कंपनी मानी जाती है. आज के समय में हमारे कई सारे भारतीय लोग दमदार SUV कारों को बहुत ज्यादा पसंद करने लगे है। आजकल हमारे भारतीय बाज़ार में कई सारी मशहूर कार निर्माता कंपनियां अपनी लक्ज़री कारों को लॉन्च कर रही है. जबकि इसीके चलते हुए अब यह MG मोटर्स कंपनी ने अपने सभी भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी लक्ज़री SUV, MG Gloster Storm Series को हाली में भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। तो चलिए अब हम इस MG Gloster Storm Series के फीचर्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।
MG Gloster Storm Series का आकर्षक लुक
हम अगर इस एमजी ग्लोस्टर स्टॉर्म सीरीज़ में मिलने वाले आकर्षक लुक के बारें में बात करे, तो आपको इस एमजी ग्लोस्टर स्टॉर्म सीरीज़ में एक एडवांस्ड और बोल्ड लुक देखने को मिलेगा। जबकि यह सीरीज़ Desert Storm, Black Storm और Snow Storm जैसे तीन विशेष वेरिएंट्स में उपलब्ध किए गए है। यहांतक की इन तीनों वेरिएंट्स में विभिन्न एक्सटीरियर कलर और इंटीरियर देखने को मिलेगा। जिससे की यह बाकि सारी सीरीज़ से अलग दिखती है।
MG Gloster Storm Series के लक्ज़री फीचर्स
हम अगर इस एमजी ग्लोस्टर स्टॉर्म सीरीज़ में मिलने वाले लक्ज़री फीचर्स के बारें में बात करे, तो आपको इस एमजी ग्लोस्टर स्टॉर्म सीरीज़ में ADAS, ड्यूल पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, और बहुत से ड्राइवर और पैसेंजर के लिए स्थान के साथ 12-वे पावर-एडजस्टेबल सीट जैसे कई सारे लक्ज़री फीचर्स देखने को मिलेंगे।
MG Gloster Storm Series का दमदार इंजन
यदि हम अगर इस एमजी ग्लोस्टर स्टॉर्म सीरीज़ में मिलने वाले दमदार इंजन के बारें में बात करे, तो आपको इस एमजी ग्लोस्टर स्टॉर्म सीरीज़ में बढ़िया इंजन विकल्प देखने को मिलेगा। जिससे की यह अद्भुत परफॉरमेंस के साथ साथ ज़बरदस्त माइलेज भी देने वाले है। जबकि आपको इस एमजी ग्लोस्टर स्टॉर्म सीरीज़ में एक 2.0 लीटर डीजल इंजन देखने को मिलेगा। जिसमें यह ट्विन टर्बो शामिल किया गया है। यहांतक की इस एमजी ग्लोस्टर स्टॉर्म सीरीज़ का यह इंजन लगभग 158.5 किलोवाट की पॉवर के साथ साथ कई सारे ड्राइविंग मोड्स के साथ आने वाला है।
इस एमजी ग्लोस्टर स्टॉर्म सीरीज़ की क्या कीमत होगी :
यदि हम अगर इस एमजी ग्लोस्टर स्टॉर्म सीरीज़ की कीमत के बारें में बात करे, तो इस एमजी ग्लोस्टर स्टॉर्म सीरीज़ की शुरुआती कीमत तक़रीबन 38.80 लाख रुपयों से शुरू हो जाती है। जबकि इसकी सबसे ऊंची वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 41.04 लाख रुपयों से शुरू हो जाती है।
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.