Noise का तगड़े फीचर्स के साथ नया स्मार्टवॉच सिर्फ 1,999 रुपये लॉन्च, देखे फीचर्स
Noise Vortex Plus Smartwatch Price : टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपने कंपनी का विस्तार बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां लगातार नए नए गैजेट्स मार्केट में लॉन्च कर रही है। यह कंपनियां लगातार एक से बढ़कर एक शानदार प्रोडक्ट को मार्केट में पेश कर रही है। इसमें स्मार्टफोन के साथ स्मार्टवॉच की डिमांड भी बढ़ गई है, अगर आप भी कोई नया स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान बना रहे है तो Noise ने नया स्मार्टवॉच लॉन्च किया है। Noise कंपनी है जो अमेरिकन स्मार्टवॉच बनानेवाली मशहूर कंपनी है जो शानदार और लग्जरी स्मार्टवॉच के लिए जानी जाती है। कंपनी ने Noise Vortex Plus स्मार्टवॉच को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत भी काफी किफायती रखी है, कोई भी स्मार्टवॉच लेने से पहले जानिए Noise Vortex Plus स्मार्टवॉच के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Noise Vortex Plus का डिस्प्ले और बैटरी
Display : Noise Vortex Plus स्मार्टवॉच में 1.46 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसमें 600 nits का पिक ब्राइटनेस मिलता है। पिक ब्राइटनेस मिलती है। यह स्मार्ट वॉच ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ है, इसमें 100 से भी ज्यादा Animated वॉच फेस दिए है। इस स्मार्टवॉच को नॉइस Tru Sync टेक्नोलॉजी के साथ बनाया है। इस नए स्मार्टवॉच को मैश मेटल, लेदर, सिलिकॉन जैसे स्ट्रैप ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है।
Battery : Noise Vortex Plus स्मार्टवॉच में काफी पॉवरफुल Non Removable बैटरी दी है, जो 7 दिन तक चलने में सक्षम रहेगी। इस बैटरी का स्टैंड बाय टाइम 1 महीने का रहेगा।
Noise Vortex Plus के फीचर्स
इस स्मार्टवॉच में हेल्दी फीचर्स जैसे स्ट्रेस मॉनिटरिंग और ब्लू ऑक्सीजन (Stress Monitoring and Blue Oxygen) लेवल फीचर दिए है। साथ ही इस जबरदस्त स्मार्ट वॉच में Bluetooth Calling सपोर्ट के साथ हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 मोनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मैनेजमेंट और फीमेल साइकिल ट्रैकर जैसे बेहतरीन फीचर्स शामिल किये है। साथ ही इसमें कई सारे स्पोर्ट्स मोड भी दिए है।
यह स्मार्टवॉच NOISE OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगी, साथ ही इस स्मार्टवॉच में एनिमेटेड वॉच फेस के अलावा मूड के आधार पर भी वॉच फेस को सेट करना संभव है। Caller name information, Call rejection, Remote music control, Stopwatch,Timer, Alarm, Reminder, Weather, Do not disturb mode, Screen brightness जैसे सेंसर दिए है।
Noise Vortex Plus की कीमत
Noise कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को 7 कलर स्ट्रैप में लॉन्च किया है। Silver Rink, Jet Black, Vintage Brown, Classic Brown, Space Blue, Classic Grey, Black Link में लॉन्च किया है। इसकी कीमत सिर्फ 1 हजार 999 रूपये रखी है। आप इस स्मार्टवॉच को Noise की ऑफिशल वेबसाइट के साथ-साथ Amazon या Flipcart से भी खरीद सकते हैं। इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने शानदार फीचर्स के साथ काफी किफायती दाम में पेश किया है, इसलिए अगर आप भी कोई नया स्मार्टवॉच लेने का प्लान है तो यह Noise Vortex Plus स्मार्टवॉच आपके लिए बेहतर विकल्प रहेगा।
यह भी पढ़े: Mobvoi कंपनी का 80 घंटे बैटरी बैकअप वाला सबसे शानदार स्मार्टवॉच भारत में हुआ लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.