BMW CE04 Electric Scooter: Honda Activa E-Scooter की वाट लगाने, शानदार फीचर्स और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर के साथ BMW की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगी लॉन्च, जानिए इसकी कीमत
हम आपको यह बता दे की, हमारे भारतीय बाज़ार में ऑटोमोबाइल सेक्टर के टू व्हीलर सेगमेंट में यह BMW कंपनी अपनी दमदार टू व्हीलर्स के लिए एक बहुत बड़ी मशहूर टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनी मानी जाती है। आज के समय में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत बहुत तेज़ी के साथ बढ़ने लगी है। पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती हुई महंगाई के कारण आजकल कई सारी मशहूर टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनियां अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और बाइक्स को लॉन्च कर रही है। जबकि इसीके चलते हुए अब यह BMW कंपनी अपने सभी भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी दमदार BMW CE04 Electric Scooter को हमारे भारतीय बाज़ार में बहुत ही जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. तो चलिए अब हम इस BMW CE04 Electric Scooter के फीचर्स के बारें में डिटेल में जानेंगे।
BMW CE04 Electric Scooter में शानदार फीचर्स होंगे
हालांकि हम अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले शानदार फीचर्स के बारें में बात करे, तो आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बड़े एप्रन और फ्लैट बॉडी पैनल देखने को मिल जाएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इसकी सीट का डिज़ाइन बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव होने वाल है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्टील डबल लूप फ्रेम, डिस्क ब्रेक और एबीएस स्टैंडर्ड रूप से दिए गए हुए है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 10.25 इंच के टीएफटी डिस्प्ले कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ आने वाला है। यहांतक की आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अपने स्मार्टफ़ोन को चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी शामिल होगा। जबकि आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल के अलावा इसमें इको, रेन और रोड जैसे तीन राइड मोड्स वाले मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे।
BMW CE04 Electric Scooter में दमदार इलेक्ट्रिक मोटर होगी
हम अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले दमदार इलेक्ट्रिक मोटर के बारें में बात करे, तो आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 15kW का परमानेंट मैग्नेट, लिक्विड-कूल्ड सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाएगा। जिससे की यह 41bhp तक का पॉवर और 61Nm तक का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहेगा। यहांतक की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने में तक़रीबन चार घंटों तक का अधिक समय लगता है। हालांकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर तो केवल मात्र सिर्फ एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर लगभग 130 km तक का लंबा सफर भी काफी आसानी के साथ तय कर सकती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल मात्र सिर्फ 2.6 सेकंड में 0 से लेकर लगभग 50 kmph तक की रफ़्तार पकड़ सकती है और वहीं पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड लगभग 120 kmph तक जा सकती है।
BMW CE04 Electric Scooter की आकर्षक डिज़ाइन होगी
हम अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली आकर्षक डिज़ाइन के बारें में बात करे, तो कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा पता चला है कि, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन बहुत ही ज्यादा आकर्षक और यूनिक बना दिया है। जिससे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च होने पर इसकी बिक्री पर बहुत ज्यादा फर्क पड़ेगा। यहांतक की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन किसी साइंस-फिक्शन मूवी की तरह होने वाला है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की क्या कीमत होगी और यह कब लॉन्च होगी :
यदि हम अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारें में बात करे, तो यह BMW कंपनी की इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 10 लाख रुपयों के आसपास होने की संभावना है। यह BMW कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 24 जुलाई को हमारे भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। जबकि इस स्कूटर को पहिल बार साल 2022 के दिसंबर महीने में पेश किया गया था और अब इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाने वाला है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च होते ही यह डिलीवरी के लिए उपलब्ध हो जाएगी। यहांतक की अगर आपके पास इतना ज्यादा बजट नहीं है, तो फिर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI के रूप में भी खरीद सकोगे। क्योंकि विभिन्न बड़े बैंक के द्वारा आसान कम ब्याज़ दर पर भी EMI विकल्प दिए जाने वाले है।
Winston Henriques is a Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.