Acer ने भारतीय मार्केट में लॉन्च किया AI फीचर्स के साथ 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला लैपटॉप, देखे फीचर्स और कीमत
Acer Swift Go 14 Laptop Price : टेक्नोलॉजी के दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को मार्केट में लगातार लॉन्च किया जा रहा है। मार्केट में बहुत सारे शानदार और बेहतरीन गैजेट्स लॉन्च किये जाते है। इनमें से बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ब्रांडेड और महंगे होते हैं तो कुछ गैजेट कम कीमत और अन्य कंपनियों के द्वारा लॉन्च किए जाते हैं। इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट में आज के समय में स्मार्टफोन, ब्लूटूथ, टैबलेट, लैपटॉप की ज्यादा बिक्री होती है। इस बीच Acer कंपनी ने नया लैपटॉप भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है, जिसका नाम Acer Swift Go 14 है। इसे एक नए AI कोर अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत भी मिडरेंज रहेगी। अगर आप भी नया लैपटॉप खरीदने का सोच रहे है तो जानिए Acer Swift Go 14 लैपटॉप के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Acer Swift Go 14 के फीचर्स
Display : Acer Swift Go 14 लैपटॉप में 14 इंच की WUXGA IPS LED टच स्क्रीन दी है, जिसे 2880 x 1800 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलेगा। साथ ही इसका 90 Hz का रिफ्रेश रेट रहेगा। इसमें 400 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा।
Camera : Acer Swift Go 14 लैपटॉप में बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के साथ कैमरा दिया है। इसमें 1440p QHD इनबिल्ट वेब कैमरा मिलेगा। सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Battery : Acer Swift Go 14 लैपटॉप में 65 Wh का 4 Cell Battery दी है। जिसे 100W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जिससे बैटरी सिंगल चार्ज मे 12.5 घंटे का बैकअप देने में सक्षम रहेगी।
RAM & Storage : Acer Swift Go 14 लैपटॉप में लैपटॉप को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 16 GB LPDDR5 RAM के साथ 512 GB SSD स्टोरेज मिलेगा।
Processor : यह लैपटॉप Windows 11 OS पर चलेगा। इसमें Intel® Core™ i5-13500H का Dodeca-core 2.60 GHz वाला प्रोसेसर मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में HDMI, WiFi, Bluetooth v5.2 ,2 x USB 3.0, 2 x USB Type-C, Fingerprint Sensor, Backlit Keyboard, Inbuilt Microphone फीचर्स मिलेंगे।
Acer Swift Go 14 की कीमत
Acer कंपनी ने इस Acer Swift Go 14 लैपटॉप को सिंगल कलर Gold कलर में लॉन्च किया है। जिसकी कीमत Intel Core Ultra 5 CPU के साथ 84,990 रुपये और Core Ultra 7 वेरिएंट के साथ 99,990 रुपये कीमत है। आप इस लैपटॉप ई कॉमर्स की बड़ी शॉपिंग वेबसाइट Amazon और Flipcart से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े: भारतीय मार्केट में लॉन्च होगा Honor का पहला फोल्डेबल Magic V2 स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.