HMD Skyline स्मार्टफोन 108MP कैमरा के साथ गीकबेंच पर हुआ स्पॉट, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

HMD Skyline Smartphone Price : टेक्नोलॉजी जगत में स्मार्टफोन की मांग बढ़ गई है, टेक दुनिया में बहुत सारी कंपनियां है जिनके स्मार्टफोन्स मार्केट में है और लॉन्च भी हो रहे है। इसमें HMD कंपनी है जो फ़िनलैंड की स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी है, यह कंपनी कुछ साल से लगातार अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है, इस बीच कंपनी नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसका नाम HMD Skyline है, इस स्मार्टफोन को लेकर इसके रेंडर इस महीने के शुरुवाती में लिक हुए थे। यह स्मार्टफोन Nokia Lumia 920 से इन्स्पायर्ड है। इसलिए इसका डिजाइन भी Nokia Lumia 920 हाल जैसा होनेवाला है। हाल ही में HMD Skyline स्मार्टफोन को गीकबेंच पर देखा गया है, वही इसके कुछ मेन स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है, जानते है HMD Skyline स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

HMD Skyline के फीचर्स

Display : HMD Skyline स्मार्टफोन में 6.67 इंच का IPS स्क्रीन मिलेगा, जो 720 x 1612 पिक्सेल का रेजोलुशन देगा। साथ ही यह पंच होल डिस्प्ले रहेगा जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट होगा। इसका 800 निट्स का पिक ब्राइटनेस रहेगा।

Camera : HMD Skyline स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 108 MP मेन कैमरा समेत + 8 MP + 2 MP के कैमरा रहेंगे। साथ ही सेल्फी दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 MP का सेल्फी कैमरा रहेगा।

Battery : HMD Skyline स्मार्टफोन में 4900 mAh की निकलने वाली बैटरी मिलेगी। जिसे 33W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

RAM & Storage : HMD Skyline स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 4 GB RAM + 4 GB Virtual RAM के साथ 128 GB, 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है। साथ ही इसमें Memmory Card स्लॉट भी मिलेगा जिससे आप 1 TB तक स्टोरेज को बढ़ा सकते है।

Proccessor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा, इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen2 चिपसेट का Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, VoLTE, Bluetooth v5.0, WiFi, NFC, USB-C v2.0 फीचर्स मिलेंगे, साथ ही इसमें Side Fingerprint Sensor मिलेगा।

HMD Skyline की कीमत

HMD कंपनी HMD Skyline को विभिन्न कलर और वेरियंट में लॉन्च करेगी। जिसकी किम्मत भी विभिन्न रहेगी। इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन को देखकर टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स की जानकारी अनुसार इसकी कीमत 40 हजार से 45 हजार तक रह सकती है। .अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन शानदार कैमरा के साथ मिडरेंज बजट में खरीदना चाहते है तो आपके लिए HMD Skyline स्मार्टफोन बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: सिर्फ 3999 रुपये में Nokia का सबसे सस्ता फोन हुआ लॉन्च, UPI फीचर्स शामिल, देखे अन्य फीचर्स

Leave a Reply