Samsung का टैबलेट 12GB रैम, 256 GB स्टोरेज के साथ होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Galaxy Tab S10 Plus Price : टेक्नोलॉजी दुनिया की साउथ कोरियाई दुनिया की सबसे बड़ी ब्रैंड सैमसंग (Samsung) कंपनी एक के बाद एक नई डिवाइसेज पर काम कर रहा है। दुनिया समेत भारतीय मार्केट में Samsung कंपनी के स्मार्टफोन समेत अन्य प्रोडक्ट को जयादा पसंद करते है। सैमसंग के हाल ही में Galaxy S24 FE स्‍मार्टफोन है, जिसे आज गीकबेंच पर स्‍पॉट किया गया। फिर इसके बाद Galaxy Tab S10 Plus को भी गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है, वही उसका मॉडल नंबर SM-X828U है। इसमें U का मतबल यूएस वेरिएंट हो सकता है। वहीं, टैब के बाकी वेरिएंट मॉडल नंबर SM-X826B और SM-X826N नाम से देखे गए हैं। इसलिए Samsung कंपनी Galaxy Tab S10 Plus को जल्दी लॉन्च करने की संभावना बढ़ी है। जानिए Galaxy Tab S10 Plus के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में।

Galaxy Tab S10 Plus के फीचर्स

Display : Galaxy Tab S10 Plus टैब में 12.9 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिलेगा जो 1752 x 2800 पिक्सेल का रेजोलुशन मिल सकता है। यह डिस्प्ले का 120 Hz का रिफ्रेश रेट होगा, डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन देखने को मिल सकता है।

Camera :Galaxy Tab S10 Plus टैब में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, इसमें 12 MP + 12 MP के दो कैमरा होंगे, साथ ही सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 12 MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Battery : Galaxy Tab S10 Plus टैब में काफी पॉवरफुल बैटरी देखने को मिल सकती है, इसमें 12090 mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसे 45W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

RAM & Storage : Galaxy Tab S10 Plus टैब में टैब को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12 GB RAM के साथ
256 GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा। इसमें Memory Card स्लॉट भी मिल सकता है जिससे आप 1 TB तक स्टोरेज को बढ़ा सकते है।

Processor : यह टैब Android v14 OS पर चलेगा। इसमें Mediatek Dimensity 9300+ Gen3 चिपसेट का 3.3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, USB-C v3.2 फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इसमें In Display Fingerprint Sensor मिलेगा, इसका कुल वजन 586 ग्राम रहेगा।

Galaxy Tab S10 Plus लॉन्च डेट और कीमत

Galaxy Tab S10 Plus गीकबेंच स्‍कोर्स में टैबलेट ने 2,141 पॉइंट्स हासिल किए है। साथ ही इस टैब को मल्‍टी कोर टेस्‍ट में 6,952 पॉइंट्स मिले है। यह टैबलेट बेहतर रहेगा जिसकी शुरुवाती 1 लाख 11 हजार 990 के आसपास हो सकती है।

यह भी पढ़े: Lenovo का 7040mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ नया टैबलेट, देखे फीचर्स और कीमत

Leave a Reply