Vivo का 50MP कैमरा वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन जल्दी होगा लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत

Technology

Vivo Y28s 5G Launch Date : टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध कंपनी Vivo है जो चीन की स्मार्टफोन बनानेवाली टॉप कंपनी है। कंपनी अपनी Y सीरीज के स्मार्टफोन्स को अफॉर्डेबल डिवाइस के रूप में लॉन्च करती रहती है। इस बार कंपनी इसी सीरीज में Vivo Y28s 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे V2346 मॉडल नम्बर के साथ वीवो के सॉफ्टवेयर कोड में देखा गया था। इस स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर कोड को पहले ही स्पॉट किया जा चुका था। और अब इसी मॉडल नंबर से Geekbench पर 6.3.0 पर स्पॉट हुआ है। फोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 599 पॉइंट्स का स्कोर किया है, जबकि मल्टी कोर टेस्ट में 1707 पॉइंट्स का स्कोर किया है। इसी भारत की सर्टीफिकेशन साइट पर भी देखा गया है। इसलिए यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च होगा, जानते हैं Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Vivo Y28s 5G के फीचर्स

Display : Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो 720 x 1612 पिक्सेल का रेजोलुशन देगा। साथ ही यह Water Drop Notch डिस्प्ले रहेगा जो 90 Hz का रिफ्रेश रेट देगा। 1500 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलेगा।

Camera : Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें OIS के साथ 50 MP का मेन कैमरा + 2 MP का सेंसर मिलेगा। सेल्फी लव्हर्स के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा रहेगा।

Battery : Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन में 5000 mAh की Li-Ion की non-removable बैटरी मिलेगी, जिसे 15W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

RAM & Storage : Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 4 GB RAM + 4 GB Virtual RAM के साथ 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकता है। इसमें Memmory Card स्लॉट मिलेगा जिससे इसका स्टोरेज 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Processor : यह स्मार्टफोन Android v14 OS पर रहने की संभावना है। इसमें Mali G57 GPU भी रहेगा। फोन में MediaTek Dimensity 6300 या फिर MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट का 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, 5G, Bluetooth, GSM, HSPA, LTE, USB Type C फीचर्स होंगे। इसमें side-mounted Fingerprint सेंसर होगा।

Vivo Y28s 5G की कीमत

Vivo कंपनी ने अपने पहले Vivo Y28 5G को कंपनी जनवरी 2024 में लॉन्च किया है, इसलिए इस नए Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन को जल्दी ही कंपनी लॉन्च करेगी साथ ही इस स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशंस भी Vivo Y28 5G ऐसे ही रहेंगे। इस फोन को कंपनी 5 कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी, जिसमें Cyberpunk, Black & gold, Blue ice, and Green orange कलर शामिल होंगे। इसकी शुरुवात कीमत भी कम रहेगी, टेक्नोलॉजी जगत के प्रसिद्ध न्यूजपोर्टल्स के जानकारी अनुसार इसकी कीमत 12 हजार से 15 हजार के बिच हो सकती है। अगर आप भी कम बजट में कोई स्मार्टफोन लेना चाहते है तो आपके लिए Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन बेहतर विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़े: Realme ने भारत में लॉन्च किया 10 हजार रुपये में 5G स्मार्टफोन, 50MP का कैमरा के साथ भन्नाट फीचर्स शामिल

Leave a Reply