50MP सेल्फी कैमरा, 512GB स्टोरेज के साथ HTC का यह स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
HTC U24 Pro India Launch Date : टेक्नोलॉजी जगत में स्मार्टफोन की मांग बढ़ी है, इसमें दुनिया की कई सारी कंपनियां है जो अपना विस्तार पूरी दुनिया के मार्केट में कर रही है, इसमें सब कंपनियां ग्राहकों के लिए नए नए स्मार्टफोन को पेश कर रही है। इसमें प्रसिद्ध कंपनी HTC भी है जो ताइवान की स्मार्टफोन बनानेवाली प्रसिद्ध कंपनी है। कंपनी ने अपना HTC U24 Pro लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में तगड़े फीचर्स शामिल किये है, अगर आप भी कोई नया किफायती दाम में स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे है तो जानिए HTC U24 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
HTC U24 Pro के फीचर्स
Display : HTC U24 Pro स्मार्टफोन में 6.8 इंच का OLED स्क्रीन दिया है, जो 1080 x 2436 पिक्सेल का रेजोलुशन देता है। यह पंच होल डिस्प्ले होगा जिसका 120 Hz का रिफ्रेश रेट रहेगा। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है।
Camera : HTC U24 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, OIS और EIS सपोर्ट के साथ 50 MP का राइमरी कैमरा, 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी प्रेमियों के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
Battery : HTC U24 Pro स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है जिसे 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा, साथ ही 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है।
RAM & Storage : HTC U24 Pro स्मार्टफोन में फोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12GB LPDDR5 RAM और 512GB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज दिया है, साथ ही इसमें Micro SD कार्ड दिया जिसके द्वारा 1TB स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
Processor : येह स्मार्टफोन Android v14 OS पर चलेगा, इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 चिपसेट का 2.63 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi 6E, NFC, USB-C v3.0 वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, GPS, A-GPS, BDS, Beidou, Galileo, Glonass, 3.5mm ऑडियो जैक दिया है। इसमें In Display Fingerprint Sensor दिया है। IP67 सर्टिफाइड फोन है इसके कारण यह फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा। HTC के नए फोन में डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 167.1mm, चौड़ाई 74.9mm, मोटाई 8.98mm और वजन 198.7 ग्राम है।
HTC U24 Pro की कीमत
HTC U24 Pro स्मार्टफोन को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें Space Blue और Twilight White कलर शामिल है। कंपनी इस स्मार्टफोन को पहले घरेलु मार्केट ताइवान में लॉन्च किया है। जिसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत TWD 18,990 (भारतीय चलन में लगभग 50,000 रुपये) और साथ ही 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत TWD 20,990 (भारतीय चलन में लगभग 54,000 रुपये) है। यह स्मार्टफोन वर्तमान में बिक्री के लिए ताइवान में स्पेस ब्लू और ट्विलाइट व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में जल्दी ही उपलब्ध होने की संभावना है।
यह भी पढ़े: लड़कियों का दिल जितने लॉन्च होगा Oppo का 108MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, देखे फीचर्स और कीमत
Raj Jangam is a Senior Sub Editor with HeloPlus. He covers Technology, Business, Entertainment & Personal finance stories.